सिमडेगा : संत अन्ना प्राथमिक बालक विद्यालय में संत अन्ना पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फादर वीजी सह पल्ली पुरोहित पीटर पौल सोरेंग उपस्थित थे. संत अन्ना प्राथमिक एवं उच्च विद्यालय, यूसी बालिका प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत संत उच्च विद्यालय के छात्राओं ने मंगलाचरण नृत्य के साथ किया. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित फादर वीजी पीटर पौल सोरेंग ने अपने संबोधन में कहा कि संत विद्यालय शिक्षा की क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है तथा लगातार इस विद्यालय में शिक्षा का विकास हो रहा है.
विद्यार्थी अनुशासन में रह कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करें. इससे पूर्व संत अन्ना महागिरजा घर में विशेष मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन किया गया. मिस्सा अनुष्ठान फादर कुमार खाखा द्वारा संपन्न कराया गया. इसमें उनका सहयोग फादर बर्बट कुजूर व फादर अनिल बाड़ा ने किया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से फादर कोर्नेलियुस तिर्की, सिस्टर सोफिया बरला, सिस्टर सोफिया केरकेट्टा, सिस्टर जया, स्तानिसलास केरकेट्टा, रूपुस खेस, इसहाक, लुइसा डुंगडुंग के अलावा विद्यालय के सभी शिक्षक–शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन संदीप, जेवियर व दिव्या सुजाता ने संयुक्त रूप से किया.