20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिपाला, रखवाला, वो है लाल लंगोटीवाला..

फोटो संजीव के फोल्डर में संवाददाता, देवघरबजरंगबली सेवा समिति गंगा हरिलेन कानू टोला के तत्वावधान में बजरंगबली की वार्षिक पूजा का आयोजन किया गया. इसमें पुजारी उमाशंकर नरौने ने बजरंगबली की पूजा की. मौके पर भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया. इसमें पंडा कीर्तन मंडली के सदस्यों ने एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत कर […]

फोटो संजीव के फोल्डर में संवाददाता, देवघरबजरंगबली सेवा समिति गंगा हरिलेन कानू टोला के तत्वावधान में बजरंगबली की वार्षिक पूजा का आयोजन किया गया. इसमें पुजारी उमाशंकर नरौने ने बजरंगबली की पूजा की. मौके पर भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया. इसमें पंडा कीर्तन मंडली के सदस्यों ने एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम की शुरुआत गेंदालाल बलियासे ने गणेश वंदना गाइये गणपति जग वंदन से की. इसके बाद मंडली से महामंत्री सुशील चरण मिश्र, सुदामा, सीताराम पंडित, भोलानाथ बलियासे, राजा श्रृंगारी ने हे भोलानाथ दयानाथ दया करके.., जय शिव शंकर.., प्रतिपाला रखवाला वो है लाल लंगोटीवाला.., दु:खियों के नयनों से ऐसे न हुए सांवरे.., आदि प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मंटू खवाड़े, बाबा कुंजिलवार, गोपाल खवाड़े, मोहन, छोटा नुनु करताल, शंकर झा हारमोनियम, सुरेश मिश्र ढोलक पर साथ दे रहे थे. इसे सफल बनाने में पूजा समिति के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, राजू सर्राफ, उमाशंकर नरौने, मनोज सर्राफ, वंशी, किशोर नरौने, चंद्रकांत नरौने, शिवचंद्र भार्गव, मुकेश वर्णवाल, कारू राय, संदीप सुल्तानियां आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें