दलसिंहसराय. महावीर चौक के समीप जा रही नाजिरगंज के निकसपुर निवासी बुधन ठाकुर की पत्नी बबीता देवी के प्लास्टिक झोले में ब्लेड मारकर पर्स उड़ा भाग रहे किशोर को महिला की आवाज सुनकर लोगों ने टाइगर जवान के सहयोग से रंगेहाथ धर दबोचा. पुलिस ने जांच के क्रम में किशोर के पॉकेट से महिला का पर्स से गायब स्वर्णाभूषण बरामद किया. इस संबंध में पीडि़ता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पूछताछ के क्रम में धराये किशोर ने कन्हैया सिंह का पुत्र राजेश कुमार खुद को बताता है. वह कभी राजस्थान का तो कभी तेघड़ा स्टेशन पर खानाबदोश की तरह रहकर फूल बेचने का धंधा करने की बात कहता है. पीडि़ता ने बताया कि वह अपनी ननद रुमा व एक अन्य महिला के साथ बाजार आने के लिए पैसेंजर ट्रेन से उतरी ही थी. जैसे ही महावीर चौक के पास पहुंची तभी उक्त किशोर ने बगल से सटकर झोले में ब्लेड मार दिया. खर खर की आवाज पर ध्यान गया तो उसने हल्ला किया. इसपर लोगों ने उसे पकड़ लिया. दूसरी ओर रेल पुलिस ने बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन से वैक्यूम कर उतरे दो यात्रियों को धर दबोचा. साथ ही उसे रेल थाना बरौनी भेज दिया. इनमें रायपुर उजियारपुर के सिकंदर पासवान व बारो बरौनी के गौरव कुमार शामिल बताये गये हैं.
Advertisement
रंगेहाथ धराया किशोर, स्वर्णाभूषण बरामद
दलसिंहसराय. महावीर चौक के समीप जा रही नाजिरगंज के निकसपुर निवासी बुधन ठाकुर की पत्नी बबीता देवी के प्लास्टिक झोले में ब्लेड मारकर पर्स उड़ा भाग रहे किशोर को महिला की आवाज सुनकर लोगों ने टाइगर जवान के सहयोग से रंगेहाथ धर दबोचा. पुलिस ने जांच के क्रम में किशोर के पॉकेट से महिला का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement