थावे मंदिर परिसर में घूमते मिले दोनों छात्र सोमवार की रात हॉस्टल से हुए थे फरार संवाददाता, गोपालगंज शहर के हजियापुर स्थित निजी स्कूल के चार मंजिले हॉस्टल से गायब दोनों छात्र बुधवार को मिल गये. थावे मंदिर परिसर में घूमते हुए दोनों छात्रों को पुलिस ने पकड़ा. नगर थाने की पुलिस ने उन्हें स्कूल प्रशासन को सौंप दिया. दोनों छात्र सोमवार की रात बांस के सहारे हॉस्टल की चार मंजिली छत से भाग निकले थे. मौज-मस्ती करने के लिए छात्रों ने भागने की बात स्वीकार की. इधर, स्कूल संचालक कुमार अभिषेक ने दोनों छात्रों को देर शाम परिजनों को बुला उन्हें सौंप दिया. बता दें कि दो दिन पूर्व हजियापुर स्थित निजी स्कूल के छात्र सोनू कुमार व गुड्डू कुमार अचानक लापता हो गये. इसकी सूचना मंगलवार को नगर थाने में दी गयी. पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह के निर्देश पर नगर इंस्पेक्टर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने थावे मंदिर में दोनों छात्रों को पकड़ लिया.
चार मंजिले हॉस्टल से बांस के सहारे भागे थे छात्र
थावे मंदिर परिसर में घूमते मिले दोनों छात्र सोमवार की रात हॉस्टल से हुए थे फरार संवाददाता, गोपालगंज शहर के हजियापुर स्थित निजी स्कूल के चार मंजिले हॉस्टल से गायब दोनों छात्र बुधवार को मिल गये. थावे मंदिर परिसर में घूमते हुए दोनों छात्रों को पुलिस ने पकड़ा. नगर थाने की पुलिस ने उन्हें स्कूल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement