18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 44 गांव बेचिरागी घोषित

नये सीमांकन के बाद 189 पंचायत व 874 गांव की घोषणा गढ़वा :गढ़वा जिले के 20 प्रखंडों के 44 गांवों को बेचिरागी गांव घोषित किया गया है. इन गांवों की कोई भी जनसंख्या नहीं है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इन गांवों को नजदीक के दूसरे गांव के वाडरे के साथ जोड़ा गया है. उल्लेखनीय है […]

नये सीमांकन के बाद 189 पंचायत व 874 गांव की घोषणा
गढ़वा :गढ़वा जिले के 20 प्रखंडों के 44 गांवों को बेचिरागी गांव घोषित किया गया है. इन गांवों की कोई भी जनसंख्या नहीं है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इन गांवों को नजदीक के दूसरे गांव के वाडरे के साथ जोड़ा गया है. उल्लेखनीय है कि गढ़वा जिले में नये सीमांकन के अनुसार 189 पंचायत एवं 874 गांव हैं.
इसमें 830 गांव चिरागी तथा 44 गांव बेचिरागी हैं. जिन गांवों को बेचिरागी घोषित किया गया है, उनमें कांडी प्रखंड की बलियारी पंचायत के गुजरिया, महतवाना, पाठकपुरा, ककनपुरा, पतरिया पंचायत के शेखपुरा, किशुनपुर, पिंडगाहा, कांडी पंचायत के कुशही, पतिला पंचायत के डेकार, चाचर, सरकोनी पंचायत के पांडेयपुरा, नाउ सेमौरा, लमारी कला पंचायत के मिश्रौलिया, हुनराहा, किरया, खुटहेरिया पंचायत के बासुखा, शिवपुर पंचायत के ढेलका, मङिाआंव प्रखंड की सोनपुरवा पंचायत के चौखंडी, मोरबे पंचायत के बेनीपुर, लेदका, मङिागांवा, गनकपुरा,
रमना प्रखंड के गम्हरिया पंचायत के चनाखुर्द, नगरऊंटारी प्रखंड के हलिवंता कला पंचायत के तोरमा, पीपरडीह पंचायत के चौखड़ा, चितविश्रम पंचायत के बरहपटी, नरही पंचायत के कोढ़वरिया, चिनिया प्रखंड के बेता पंचायत के सिकठ, मेराल प्रखंड के अरंगी पंचायत के महेताम, दुलदुलवा पंचायत के गयबटवा, गढ़वा प्रखंड के संग्रहेखुर्द पंचायत के बाना, सरजामा, अंचला पंचायत के मुरका, अचली, करूआ कला पंचायत के महादाग, मङिागांवां, रंका प्रखंड के कटरा पंचायत के लोहड़ा, दूधवल पंचायत के नगवां, परगवल, रमकंडा प्रखंड के उदयपुर पंचायत के अमवां, भंडरिया प्रखंड के बीजका पंचायत के डुढू, बड़गड़ पंचायत के मदगड़ी(च) पंचायत के कुदगढ़ा, सिंजो, सगमा प्रखंड के सोनडीहा पंचायत के कलमा गांव शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें