पटना: विधानसभावार कार्यकर्ता सम्मेलन के तहत जदयू की चार टीमें रविवार को आठ विधानसभा क्षेत्रों पहुंचीं. पटना में दीघा विधानसभा क्षेत्र के खाजपुरा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि भाजपा ने जदयू के साथ विश्वासघात किया है.
बिहार में आज जो कुछ भी हो रहा है, वह इसी विश्वासघात का नतीजा है. असामाजिक तत्वों का साथ लेकर चापाकल प्रकरण के तहत सरकार को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. यह प्रदेश में अनिश्चितता का वातावरण पैदा करने की कोशिश है. जदयू कार्यकर्ता इसका डट कर मुकाबला करें.
गंठबंधन टूटने पर कहा कि भारत बहुधर्मी देश है. किसी एक धर्म की कट्टरता का एजेंडा लागू करने में जदयू कभी साथ नहीं देगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं को अविलंब 25 सदस्यीय बूथ कमेटी बनाने का आह्वान किया. साथ ही सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं को अपने घरों में पार्टी का झंडा लगाने के लिए कहा. मंत्री शाहिद अली खां ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के लिए इस सरकार ने बहुत कुछ किया. स्थानीय विधायक पूनम देवी ने कहा कि विरोधी पार्टियों के षड्यंत्र को जनता तक ले जाया जायेगा. सम्मेलन में दामोदर रावत, जगदीश शर्मा, डॉ रंजन प्रसाद यादव, भगवान सिंह कुशवाहा, अरुण मांझी, बाल्मिकी सिंह, रूदल राय, डॉ नवीन कुमार आर्य, अमरेंद्र त्रिपाठी आदि ने भी विचार रखे.