एनएच पर कंटेनर मारुति स्वीफ्ट पर गिरा, बाल-बाल बचे कार मालिक
घाटशिला : घाटशिला में रविवार की शाम आयी तेज आंधी और बारिश ने भारी तबाही मचायी है. तेज आंधी के कारण फूलपाल के पास एनएच-33 पर खड़ा कनटेनर (संख्या यूपी 78सीएन/1126) मारुति स्वीफ्ट कार पर गिर गया. इससे कार संख्या जेएच05एए/7696 के परखचे उड़ गये. कार का शीशा टूट गया है.
कार के आगे और पीछे की बॉडी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है. कार जुगसलाई निवासी गौतम अग्रवाल चला रहे थे. श्री अग्रवाल ने बताया कि वे घाटशिला से कार ड्राइव कर जुगसलाई के लौट रहे थे. इसी बीच वह तेज आंधी की चपेट में आ गये. जब वे फूलपाल के पास पहुंचे तो पहले से ही एक कनटेनर खड़ा था. उन्होंने बताया कि कनटेनर के बगल में कार खड़ी कर दी.
इसी बीच कनटेनर कार पर गिर गया. इससे वे और उनका दोस्त बाल बाल बच गये. उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में उन्हें और उनके दोस्त अमित अग्रवाल को खरोच भी नहीं लगी. उन्होंने कहा कि यह भगवान की लीला है कि उन्हें और उनके दोस्त को कुछ भी नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि इतनी तेज आंधी थी कि वे समझ भी नहीं पाये कि उनकी कार पर क्या गिरा. इधर जहां पर यह दुर्घटना हुई है.
उससे पूर्व एक और एक कनटेनर तेज आंधी के कारण एनएच पर खड़े-खड़े पलट गया. कनटेनर संख्या यूपी 78बीटी/8491 के चालक विनोद कुमार ने बताया कि आज शाम में इतनी तेज आंधी चली की पहले उनका कनटेनर एनएच पर पलट गया. इसके बाद यूपी 78सीएन/1126 के चालक राजा राम का कनटेनर मारुति स्वीफ्ट कार पर पलट गया. इस दुर्घटना में कनटेनर के चालक उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ निवासी विनोद कुमार, दूसरे कनटेनर के चालक राजा राम और खलासी सौमित को चोट नहीं लगी है.
सभी ठीक हैं और अपने मालिक को दुर्घटना के संबंध में जानकारी दे रहे हैं. कनटेनरों के पलट जाने से एनएच के दूसरे तरफ से वाहनों का आवागमन जारी है. एक साथ वाहन एनएच से वाहनों का आवागमन नहीं हो रहा है. एनएच से कनटेनर को हटाने के लिए पुलिस नहीं पहुंची थी.