18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतीपुर में कंपनी से मांगी लेवी, पुल निर्माण बंद

मोतीपुर: थाना क्षेत्र के अंजनाकोट भुरकुरवा घाट पर आरसीसी पुल का निर्माण कर रही यूवीएस मेसर्स कंपनी से पांच प्रतिशत लेवी मांग जाने का मामला सामने आया है. लेवी मांगे जाने का पत्र मिलने के बाद कंपनी ने पुल निर्माण बंद कर दिया और मजदूरों व कर्मचारियों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया है. कंपनी […]

मोतीपुर: थाना क्षेत्र के अंजनाकोट भुरकुरवा घाट पर आरसीसी पुल का निर्माण कर रही यूवीएस मेसर्स कंपनी से पांच प्रतिशत लेवी मांग जाने का मामला सामने आया है. लेवी मांगे जाने का पत्र मिलने के बाद कंपनी ने पुल निर्माण बंद कर दिया और मजदूरों व कर्मचारियों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया है.

कंपनी के एक कर्मचारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि रविवार को पुल का निर्माण प्रगति पर था. दोपहर को बाइक पर सवार युवक वहां पहुंचे और रोलर चला रहे चालक को एक परची देकर लौट गये. परची में लिखा था कि पुल निर्माण के प्राक्कलन की पांच प्रतिशत बतौर लेवी दो वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो.

कर्मचारी ने यह बताने से इनकार कर दिया कि परची किस संगठन की ओर से दिया गया है. परची पढ़ने के बाद कंपनी के मुंशी अशोक शर्मा ने पुल निर्माण में लगे कर्मचारियों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया है. साथ ही पुल निर्माण को रोक दिया है. इस मामले में मोतीपुर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि अब तक पुल निर्माण में लगी कंपनी की ओर से सूचना थाना को नहीं दी गयी है. जानकारी हो कि पुल का निर्माण 25 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें