बक्सर : नगर थाना के गौरी शंकर मंदिर के समीप स्थित गुमटी से मंगलवार को पुलिस ने एक वृद्ध का शव बरामद किया है. पुलिस के अनुसार, परशुराम पटवा सिंडिकेट पर ताला चाबी बनाने का काम करता था. उसके परिवार में एक मात्र लड़की है, जो शादी के बाद बनारस में रहती है.
पुलिस का कहना है कि मृतक परशुराम पटवा हर दिन गुमटी में आकर सोता था. सोये हालत में उसकी मौत हो गयी. गुमटी से बदबू आने पर लोगों ने गुमटी खोला, तो परशुराम मृत पाया गया. पुलिस उसकी मौत को स्वभाविक मान रही है.