बोकारो: जिले के एसपी कुलदीप द्विवेदी ने अपने कार्यालय कक्ष में पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की. इसमें जिले के सभी एएसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानेदार मौजूद थे. एसपी ने शहर में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर चिंता जतायी. थानेदारों को हर हाल में वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने का निर्देश दिया.
साथ ही मामले से जुड़े पुराने अपराधियों से पूछ-ताछ करने का निर्देश दिया. एसपी ने कहा : थाना में दर्ज होने वाले केस का प्रत्येक सप्ताह अवलोकन किया जायेगा. इसमें लापरवाही बरतने वाले आइओ पर कार्रवाई होगी. हाल के दिनों में चंदनकियारी के अमलाबाद व बरमसिया ओपी क्षेत्र के दो आवासों में डकैती हुई. इसका अनुसंधान कुछ दिनों में पूरा करें और डकैतों को गिरफ्तार करें. जरूरत पड़ने पर बंगाल पुलिस से भी सहयोग लिया जायेगा.
महिला अपराध से जुड़े मामलों में हो त्वरित कार्रवाई : एसपी ने कहा महिला अपराध से जुड़े मामले (छेड़खानी, बलात्कार, दहेज प्रताड़ना) की एफआइआर तुरंत दर्ज कर अभियुक्तों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करें. इसमें लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी. महिला अपराध से जुड़े अपराधियों की केस डायरी अदालत में तुरंत जमा करें, ताकि अपराधियों को स्पीडी ट्रायल के जरिये न्यायालय से सजा दिलायी जा सके.