9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुआ करें, मिले विशेष दर्जा

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आजमीन-ए-हज से पवित्र शहर मक्का में पहुंचने के बाद देश व राज्य में अमन-चैन कायम रहने व न्याय के साथ विकास करने और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की दुआ करने का अनुरोध किया. शनिवार को बेली रोड स्थित हज भवन में आजमीन-ए-हज के पहले जत्थे की […]

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आजमीन-ए-हज से पवित्र शहर मक्का में पहुंचने के बाद देश व राज्य में अमन-चैन कायम रहने व न्याय के साथ विकास करने और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की दुआ करने का अनुरोध किया. शनिवार को बेली रोड स्थित हज भवन में आजमीन-ए-हज के पहले जत्थे की रवानगी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के लिए दुआ कीजिए, कि दिल्ली में जो लोग बैठे हैं, उन्हें ख्याल आ जाये कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाये. बिहारी कहलाना गर्व की बात हो, यहां अमन चैन हो, भेदभाव न हो, तरक्की इंसाफ के साथ हो.

बिहार की हो तरक्की
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम तो अपनी ओर से हर मुमकिन काम कर रहे हैं, ताकि अमन व चैन के साथ सूबे बिहार की तरक्की हो. उन्होंने कहा कि हज के मौके पर राज्य सरकार की ओर से इंतजाम के हर साल बेहतर प्रयास करने की कोशिश की गयी है, कई खामियों को दूर किया गया है. हज कमेटी के माध्यम से पूरी तैयारी की गयी, ताकि किसी आजमीन-ए-हज को कोई परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि इस वर्ष 6300 आजमीन-ए-हज पवित्र शहर की यात्र करेंगे, उनकी देखभाल व सहयोग के लिए 17 खादिम भी जा रहे हैं. हज भवन के समीप ही दो नये उपभवन बन कर तैयार हो गये हैं. एक भवन में सभागार बना है, वहीं दूसरे में राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का कार्यालय स्थानांतरित किया गया है.

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री शाहिद अली खां व बिहार राज्य हज कमेटी के चेयरमैन अनिसुर रहमान कासमी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. इस अवसर पर इमारत-ए-शरिया के अमीर शरियत हजरत मौलाना निजामुद्दीन साहब ने आजमीन-ए-हज के साथ दुआ पढ़ी. उन्होंने आजमीन-ए-हज को नेक व साफ दिल के साथ हज करने की नसीहत दी.

इस अवसर पर खाद्य-आपूर्ति मंत्री श्याम रजक, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष नौशाद अहमद, विधान पार्षद संजय झा, हारूण रसीद, गृह विभाग के प्रधान सचिव आमीर सुबहानी, इदारा शरिया के नाजिम मो सनाउल्लाह, शरीफ कुरैशी, विधायक डॉ इजहार अहमद व दाउद अली सहित अन्य प्रमुख व्यक्ति मौजूद थे. आजमीन-ए-हज का पहला जत्था देर रात 10 बजे बोधगया एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गया. पहले जत्थे के यात्री रविवार की सुबह पहली फ्लाइट से 7.45 बजे व दूसरी फ्लाइट से 10.00 बजे जद्दा के लिए रवाना हो जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें