23.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर उठायी कांग्रेस ने केंद्र शासित प्रदेश की मांग

दार्जिलिंग : दार्जिलिंग को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर हिल्स कांग्रेस के प्रतिनिधि दल केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे से मुलाकात करेगा. यह जानकारी हिल्स कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व सांसद केवी छेत्री ने दी. उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों के अंदर प्रतिनिधि दल गृहमंत्री से मिलेगा. प्रतिनिधि दल में […]

दार्जिलिंग : दार्जिलिंग को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर हिल्स कांग्रेस के प्रतिनिधि दल केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे से मुलाकात करेगा. यह जानकारी हिल्स कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व सांसद केवी छेत्री ने दी. उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों के अंदर प्रतिनिधि दल गृहमंत्री से मिलेगा.

प्रतिनिधि दल में हिल्स कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व सांसद केबी छेत्री, शांति शर्मा, सुरेंद्र पारिक समेत कई कार्यकर्ता शामिल रहेंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली रवाना की तिथि के संदर्भ में अगले कुछ दिनों के अंदर बैठक की जायेगी. उन्होंने कहा कि हिल्स कांग्रेस दार्जिलिंग को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा देने के लिए अरसों से मांग कर रही है.

उन्होंने कहा कि पार्टी अपनी मांगों को यूपीए के चेयरपर्सन व पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के सामने भी रखेगी. हिल्स कांग्रेस का मानना है कि दार्जिलिंग को केंद्रीय शासित प्रदेश का दर्जा मिलने पर दार्जिलिंग के हर समस्या का समाधान हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें