पटना: बिहार की 182 कंपनियों ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को लाइसेंस के लिए आवेदन दिया था. जब आइबीआइ ने उनकी तहकीत की, तो कंपनियों का सही पता नहीं चल पाया.
आरबीआइ ने यह सूचना 31 दिसंबर, 2012 को जारी की है. इसके मुताबिक बिना पते की सारी कंपनियां ओझल हो चुकी हैं. इनमें दो दर्जन से अधिक पटना क ी कंपनियां हैं. झारंखड की छह कंपनियों के नाम भी इस सूची में दर्ज है.
चिट फंड कंपनी के कार्यालय में पहुंची पुलिस : पुलिस ने गुरुवार को एक्जीबिशन रोड स्थित प्रतिज्ञा हाउसिंग फाइनांस कंपनी के कार्यालय में छानबीन की. पुलिस ने कंपनी के अधिकारियों एवं एजेंटों के नंबर पर संपर्क साधा लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला.