19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाटसन के तूफान में उड़े सुपरकिंग्स

जयुपर: शेन वाटसन और स्टुअर्ट बिन्नी के तूफानी तेवरों से राजस्थान रायल्स ने आईपीएल छह में आज यहां चेन्नई सुपरकिंग्स को पांच विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत के साथ प्ले आफ के लिए अपना दावा बेहद मजबूत कर दिया. रायल्स की टीम ने 142 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 17 गेंद शेष […]

जयुपर: शेन वाटसन और स्टुअर्ट बिन्नी के तूफानी तेवरों से राजस्थान रायल्स ने आईपीएल छह में आज यहां चेन्नई सुपरकिंग्स को पांच विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत के साथ प्ले आफ के लिए अपना दावा बेहद मजबूत कर दिया.

रायल्स की टीम ने 142 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 17 गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 144 रन बनाकर यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में अपने सभी आठ घरेलू मैच जीतने का रिकार्ड बनाया. रायल्स की ओर वाटसन ने सिर्फ 34 गेंद में छह छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से 70 रन की पारी खेली. उन्होंने बिन्नी (23 गेंद में नाबाद 41, तीन छक्के, दो चौके) के साथ उस समय पांचवें विकेट के लिए सिर्फ 7 . 3 ओवर में 93 रन जोड़े जब टीम 10वें ओवर में 45 रन पर चार विकेट गंवाकर संकट में थी.

रायल्स ने इसके साथ ही 22 अप्रैल को चेन्नई में सुपरकिंग्स के हाथों पांच विकेट की हार का बदला भी चुकता कर लिया. इससे पहले मुरली विजय (55) और माइक हसी (41) के बीच पहले विकेट की 83 रन की साङोदारी के बावजूद चेन्नई की टीम चार विकेट पर 141 रन ही बना पाई.

इस जीत से रायल्स 14 मैचों में 10 जीत से 20 अंक जुटाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. सुपरकिंग्स के भी इतने मैचों में इतने ही अंक हैं लेकिन टीम बेहतर नेट रन रेट के कारण शीर्ष पर बरकरार है. रायल्स की शुरुआत काफी खराब रही. टीम ने पांचवें ओवर में 19 रन तक ही सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणो (09), जेम्स फाकनर (01) और संजू सैमसन (00) के विकेट गंवा दिए.

जेसन होल्डर ने अपने दूसरे ओवर में ही रहाणे को मिड आन पर विजय के हाथों कैच कराने के बाद फाकनर को बोल्ड किया जबकि मोहित शर्मा ने संजू को विकेटकीपर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें