हैदरनगर : मोहम्मदगंज बीएसएनएल टावर के समीप सोमवार की सुबह टेंपो पलटने से चार लोग घायल हो गये. घायलों में वशिष्ट नारायण सिंह (मोहम्मदगंज), अशोक यादव, संतोष कुमार साव, सुखाड़ी साव (सभी रामबांध) शामिल हैं.
सभी घायलों का इलाज हैदरनगर स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. जानकारी के अनुसार टेंपो विश्रमपुर के तीसीबार गांव से वापस रामबांध गांव आ रहा था. चिकित्सकों अनुसार सभी घायलों की स्थिति सामान्य है.