13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू घाट की नीलामी के खिलाफ रैली

गुमला : आजसू ने बालू घाटों पर बाहरी कंपनियों को ठेका नीलामी में भाग लेने के विरोध में आजसू ने रैली निकाल कर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इसके बाद एक मांग पत्र जिला के अधिकारियों को सौंपा. जुलूस का नेतृत्व आजसू जिला अध्यक्ष सुनील कुल्लू, जिला प्रभारी बिशुनपुर अशोक उरांव, दिलीप नाथ साहू, […]

गुमला : आजसू ने बालू घाटों पर बाहरी कंपनियों को ठेका नीलामी में भाग लेने के विरोध में आजसू ने रैली निकाल कर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इसके बाद एक मांग पत्र जिला के अधिकारियों को सौंपा.

जुलूस का नेतृत्व आजसू जिला अध्यक्ष सुनील कुल्लू, जिला प्रभारी बिशुनपुर अशोक उरांव, दिलीप नाथ साहू, गोपी नाथ साहू आदि कर रहे थे. इस दौरान जम कर नारे बाजी की गयी. डीसी को दिये मांग पत्र में कहा गया है कि जिले में कुल 82 बालू घाट हैं, जिसकी नीलामी होनी है.

नीलामी में कई जिलों में मुंबई की कई कंपनी झारखंड राज्य में बालू घाटो पर कब्जा जमाने के लिए प्रयासरत हैं. जबकि बालू घाटो की नीलामी में ग्राम सभा से पारित संवेदक अनिवार्य है. स्थानीयता को प्राथमिकता देना है. बाहरी कंपनियों द्वारा बालू घाट पर कब्जा जमा रही है.

जिसके कारण स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिलेगी. बालू घाट की नीलामी में बाहरी कंपनी को भाग नहीं लेने दिया जाये, साथ ही स्थानीयता को प्राथमिकता दी जाये. अगर बाहरी कंपनी निविदा में भाग लेते हैं तो आजसू पार्टी द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. इस मौके पर बैबुल अंसारी, मंगल खड़िया, दिलीप नाथ साहू, मेघनाथ साहू, अशोक कुमार सिंह सहित कई लोग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें