नयी दिल्ली : लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने छठ पूजा की पूर्वसंध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. मीरा ने अपने संदेश में कहा, ‘‘छठ पूजा की पूर्वसंध्या पर मैं देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं.
छठ पूजा ऐसा शुभ अवसर है जब हम सूर्य देव की पूजा करते हैं. यह पर्व हमें पर्यावरण की रक्षा की अनिवार्यता का संदेश देता है.’’ उन्होंने कहा कि वास्तव में इस पर्व की विविध रस्में और हर्षोल्लास का माहौल पर्यावरण संवेदी जीवनशैली के विचार को बल प्रदान करता है. लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मेरी कामना है कि छठ पूजा का पर्व एक समावेशी, सतत और सौहाद्र्रपूर्ण सामाजिक व्यवस्था के संदेश का प्रसार करे जिसमें सभी लोग प्रकृति के साथ मिलकर रहें.’’