रायपुर: भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद करुणा शुक्ला ने कहा है कि गुजरात दंगों के दाग मोदी के दामन से कभी नहीं धुल सकते हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री रमन सिंह को भी आड़े हाथों लिया.शुक्ला ने आज यहां सवांददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि यह सच है कि मोदी ने गुजरात में बहुत विकास के काम किए हैं लेकिन गोधरा के बाद राज्य में हुए दंगों के दाग उनके उनके दामन से नहीं धुल सकते हैं. उन्होंने इसके साथ ही कहा कि इसी तरह मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामन से जीरम घाटी हमले में शहीद कांग्रेस नेताओं के दाग नहीं निकल सकेंगे.
शुक्ला ने कहा कि वह अभी रमन सिंह के खिलाफ राजनांदगांव से अलका मुदलियार के पक्ष में प्रचार कर रही है. लेकिन उन्होंने अभी कांग्रेस प्रवेश नहीं किया है. अलका मुदलियार जीरम घाटी हमले में मृत राजनांदगांव के पूर्व विधायक उदय मुदलियार की पत्नी है.
उन्होंने कहा कि वह अभी कोई भी पार्टी में प्रवेश नहीं कर रही हैं लेकिन जो भी राजनीतिक दल का उम्मीदवार उन्हें अपने पक्ष में प्रचार के लिए बुलाएगा उनके लिए कार्य करेंगी.पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला की गिनती यहां भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में होती थी. लेकिन यहां भाजपा की सरकार बनने के बाद उनकी पूछ परख कम हो गई और इस वर्ष चुनाव से पहले उन्होंने पार्टी छोड़ दी.
शुक्ला द्वारा पार्टी छोड़ने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चरण दास महंत ने शुक्ला से कांग्रेस प्रवेश का आग्रह किया था.