जालंधर: जालंधर सहित पंजाब के विभिन्न हिस्सों में आज रात 8 बजकर 23 मिनट पर भूकंप के मध्यम तीव्रता का झटका महसूस किया गया. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.9 मापी गयी.
मौसम विभाग से मिली जानकारी में कहा गया है कि भूकंप का अधिकेंद्र पड़ोसी होशियारपुर जिले में हिमाचल प्रदेश की सीमा पर गहराई में स्थित था. आज रात 20:23 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.9 मापी गयी.
विभाग की ओर से कहा गया कि भूकंप का झटका जालंधर, होशियारपुर कपूरथला सहित पंजाब के विभिन्न हिस्सों में महसूस किया गया. जालंधर में जैसे ही धरती कांपी लोगों में दहश फैल गयी और लोग अपने-अपने घरों और दूकानों से बाहर निकल गए. घरों की कुंडियों में लटके ताले, छत से लटकते पंखे और गमले जोर-जोर से हिलने लगे.घरों में रखी कुर्सियां भी हिलने लगीं. पहले तो लोगों को नहीं लगा कि भूकंप है लेकिन बाद में सब बाहर निकल गए.