गया : कोतवाली थाना क्षेत्र के तेल बिगहा–डोम टोली मुहल्ले की रहनेवाली एक युवती अपने आठ वर्षीय भाई सुमित के साथ शनिवार की सुबह से लापता है. इसको लेकर कोतवाली थाने में परिजनों ने शिकायत दर्ज करायी.
कोतवाली इंस्पेक्टर शशि भूषण सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह युवती अपने भाई व परिजनों के साथ फल्गु नदी में छठ के अर्घ में शरीक होने आयी थी. लौटने के दौरान टावर चौक के पास अपने भाई को खिलौना खरीदने की बात बता परिजनों से दूर चली गयी. इसके बाद वह घर लौट कर नहीं आयी. खबर लिखे जाने तक वह घर नहीं लौटी थी.