रांचीः हार्स ट्रेडिंग मामले में सीबीआइ के गवाह विकास पांडेय के अपहरण के मामले में विधानसभा अध्यक्ष ने चार बिंदुओं पर रांची पुलिस से रिपोर्ट मांगी है. रांची पुलिस ने विकास पांडेय के अपहरण को लेकर अरगोड़ा थाने में दर्ज मामले में अभियुक्त विधायक सीता सोरेन के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति विधानसभा अध्यक्ष से मांगी थी.अध्यक्ष का पत्र मिलने के बाद एसएसपी ने अनुसंधानक को निर्देश दिया है कि वह पत्र में उठाये गये बिंदुओं पर जांच कर विस्तृत रिपोर्ट दें, ताकि सीता सोरेन मामले में आगे की कार्रवाई की जा सके.
विधानसभा अध्यक्ष ने पुलिस को लिखे पत्र में कहा है कि पुलिस की डायरी में स्वतंत्र गवाह मनोज कुमार के बयान से स्पष्ट होता है कि विकास ने घटनास्थल पर एक कार को हाथ देकर रुकने का इशारा किया था. कार पर सवार लोगों से उसकी बातचीत हुई थी. मनोज का आगे बयान नहीं लिया गया. यदि मनोज के बयान को सही समझा जाये, तो प्राथमिकी और मनोज के बयान में विरोधाभास है. विधानसभा अध्यक्ष ने आगे लिखा है कि कांके थाना में विकास पांडेय के खिलाफ जो मामला दर्ज है, वह अपहरण की घटना से पहले का है. इस तरह विकास पांडेय और सीता सोरेन के बीच पहले से विवाद चल रहा था.