पहल :डीआरएम जी मल्लया ने कहा
रांची:रांची रेलवे स्टेशन का स्वरूप एक साल में बदलेगा. यह स्टेशन विकसित होगा. डीआरएम जी मल्लया ने बुधवार को रांची स्टेशन के निरीक्षण के दौरान यह बात कही. श्री मल्लया ने एक घंटे से अधिक समय तक निरीक्षण किया. आरक्षण काउंटर से लेकर रेलवे के कई कार्यालय को देखा. आरपीएफ पोस्ट के बगल में सैलून साइडिंग के सामने खाली पड़ी जमीन का उपयोग करते हुए वहां आरआरआइ (रूट रिले केबिन सिस्टम) केबिन व मैकेनाइज्ड लांड्री बनवाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पूरी जमीन की मैपिंग कर बहुमंजिली इमारत के रूप में कार्यालय तैयार किया जाये, ताकि एक ही जगह कार्यालय व्यवस्थित रूप से चल सके. उन्होंने कहा कि आरआरआइ कैबिन बनाने में लगभग दो साल का समय लग जायेगा. इसके बन जाने से ट्रेनों का परिचालन करने में और सुविधा होगी.
फुटब्रिज का विस्तार होगा
रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक व दो पर स्थित फुट ब्रिज का विस्तार चार व पांच नंबर प्लेटफार्म तक किया जायेगा, ताकि यात्री बाहर से ही बाहर सभी प्लेटफार्म में आसानी से आ जा सके.
प्लेटफार्म को कवर किया जायेगा
प्लेटफार्म नंबर एक, दो व तीन को हावड़ा डिजाइन शेड से कवर कर लिया जायेगा. डीआरएम ने कहा कि प्लेटफार्म में जहां कहीं भी खाली जगह है, वहां से कवर कर दिया जायेगा, ताकि बारिश व धूप के दिनों में यात्रियों को परेशान नहीं होना पड़े.
वाशेबल एप्रोन का निर्माण होगा
रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो में वाशेबल एप्रोन का निर्माण कार्य होगा, ताकि ट्रैक साफ सुथरी रह सके.यह कार्य फरवरी 14 में पूरा कर लिया जायेगा. संभवत दिसंबर में काम शुरू हो जायेगा.
* अनारक्षित टिकट काउंटर में चार और नये काउंटर की सुविधा दिसंबर माह तक उपलब्ध होगी.
* लोहरदगा इंड में टिकट काउंटर की संख्या एक से दो की जायेगी.
अन्य जो कार्य किये जायेंगे
* पार्सल ऑफिस ,टेलिफोन एक्सचेंज कार्यालय को शिफ्टि किया जायेगा.
* पीआरएस को और बेहतर बनाया जायेगा. जजर्र सिलिंग को बदला जायेगा.