धनबाद: आइएसएम स्टाफ के लिए 180 अतिरिक्त आवास बनाने पर संस्थान प्रबंधन विचार कर रहा है. इसमें 120 टाइप फाइव व 60 टाइप सिक्स के आवास होंगे. संस्थान में फिलहाल एक भी टाइप सिक्स का क्वार्टर नहीं है. दो और तीन दिसंबर को दिल्ली में होने वाली आइएसएम फाइनांस कमेटी तथा एग्जिक्यूटिव बोर्ड की बैठक में यह प्रस्ताव रखने की योजना है. टीचर्स के लिए आवास की काफी दिक्कत है. स्ट्रेंथ बढ़ने पर टीचिंग स्टॉफ को रखने के लिए संस्थान में जगह नहीं है. बैठक की तैयारी को लेकर कई अन्य मुद्दों पर भी विचार चल रहा है.
बढ़ेंगे एडजेंट प्रोफेसर
आइएसएम में बढ़ती छात्रों की संख्या को देखते हुए एडजेंट प्रोफेसर के स्ट्रेंथ में भी वृद्धि की योजना है. फिलहाल इसके लिए 15 का ही स्ट्रेंथ है.
अफगानी छात्रों के लिए तैयारी
इधर बीइ कोर्स के लिए संस्थान में आने वाले 52 अफगानी छात्रों को रखने की व्यवस्था संस्थान ने शुरू कर दी है. उक्त छात्रों को अंबर हॉस्टल में रखने की तैयारी है. साथ ही उनकी खाने-पीने की व्यवस्था फॉरेन रेस्टोरेंट में की जा रही है.
सिक्यूरिटी ऑफिस को अलग किया जायेगा
रजिस्ट्रार कर्नल(रिटायर्ड) एमके सिंह ने बताया कि संस्थान का सिक्यूरिटी ऑफिस को अलग किया जायेगा. फिलहाल कैंपस में स्थित कैंपस एडमिस्ट्रेशन ऑफिस में ही दोनों काम चल रहा है. इसमें काफी परेशानी हो रही है. चूंकि दोनों के काम अलग-अलग हैं, इसलिए ऑफिस भी अलग होना चाहिए. ऐसा जरूरत महसूस की गयी. सिक्यूरिटी ऑफिस संस्थान की बनी नयी कॉलोनी में होगा.