पटना : जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता प्रो राम किशोर सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी द्वारा न्नों के बारे में बात करना हास्यास्पद है. उन्हें तो अनाज, फल या गन्ना के बारे में कोई जानकारी ही नहीं है.
उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि अगर मोदी को खेती की इतनी जानकारी है, तो बतायें कि ग्न्नों की खेती में लागत क्या आती है. गन्ना उखाड़ने व गेहूं बुआई में देरी की बात करना बेमानी है. बिहार सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील व सचेत है. सरकार ने कृषि कैबिनेट का गठन किया है.