13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुलेंगे आधा दर्जन नये थाने

मुजफ्फरपुर: जिले में जल्द ही आधा दर्जन नये थाने खोले जायेंगे. इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. नये थाने सृजन करने के प्रस्ताव को वरीय अधिकारियों के अनुमोदन के बाद हरी झंडी के लिए पुलिस मुख्यालय भेजा जायेगा. आये दिन नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की घटना होने पर विधि व्यवस्था […]

मुजफ्फरपुर: जिले में जल्द ही आधा दर्जन नये थाने खोले जायेंगे. इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. नये थाने सृजन करने के प्रस्ताव को वरीय अधिकारियों के अनुमोदन के बाद हरी झंडी के लिए पुलिस मुख्यालय भेजा जायेगा. आये दिन नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की घटना होने पर विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो जाती है. घटनास्थल से थाने की दूरी होने पर पुलिस बल भी विलंब से पहुंच पाता है. वही रात में वारदात होने पर काफी सतर्कता भी बरतनी पड़ती है.

शुक्रवार को एसएसपी सौरभ कुमार एएसपी पूर्वी कार्यालय पहुंच कर घंटों विचार विमर्श कर छह जगहों पर नये थाने खोलने पर प्रस्ताव तैयार करने की दिशा में विचार विमर्श किया. खास कर नक्सल क्षेत्र के थाने कटरा में एक , मीनापुर में दो, पारू व साहेबगंज के बीच एक, मनियारी क्षेत्र के एक जगह पर विस्तृत चर्चा कर नये थाने के सृजन का प्रस्ताव तैयार किया गया है. देर शाम प्रस्ताव तैयार कर डीआइजी से अनुमति के लिए भेज दिया गया है. वर्तमान में जिले में 28 थाना व 6 ओपी कार्यरत है. इसके पूर्व पुलिस मुख्यालय से जिले में सरैया पुलिस अनुमंडल की अनुमति मिल चुकी है. जल्द ही सरैया में डीएसपी की तैनाती की संभावना है.

इन जगहों पर प्रस्ताव
नक्सल प्रभावित क्षेत्र के कटरा के जजुआर, मीनापुर के शनिचरा स्थान व एनएच 77 पर स्थित रामपुरहरि, मनियारी के शाहपुर मरिचा, पारू, सरैया व साहेबगंज थाना से सटे सारण जिले के बॉर्डर पर नये थाने का सृजन का प्रस्ताव भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें