कोलकाता: पंचायत चुनाव में सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए राज्य चुनाव आयोग की ओर से रविवार को 10 जिलों के पुलिस सुपर व डीएम के साथ बैठक की गयी.
शनिवार को उत्तर बंगाल के पांच जिलों समेत कुल नौ जिलों के पुलिस सुपर व डीएम के साथ राज्य की चुनाव आयुक्त मीरा पांडे ने बैठक की थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य चुनाव आयोग का जिलों के वर्गीकरण पर राज्य सरकार से मतभेद बरकरार है.
इधर, वह सुरक्षा के मुद्दे पर किसी किस्म का कोई जोखिम उठाना नहीं चाहती. सोमवार को आयोग की प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक होगी. इसमें एडीजी (कानून-व्यवस्था) के भी शामिल रहने की संभावना है.