पुलिस ने 102 पशुओं को जब्त किया
भरनो : पशु तस्करी के लिए ले जाये जा रहे 102 पशु (बैल) को परसा के भगत बगीचा के समीप पुलिस ने जब्त किया है. साथ ही चार पशु तस्करों मुमताजीर अंसारी, इसतार, मो हसन व साफर अंसारी को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. सभी सिसई के रहने वाले हैं. इस संबंध में थाने में चार पशु तस्करों के विरूद्ध पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने जब्त पशुओं को 51 किसानों के बीच जिम्मा नामा में रख-रखाव हेतु दिया गया. उक्त घटना सोमवार को रात्रि लगभग साढ़े सात बजे की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुमला के एसडीपीओ दीपक पाण्डेय को गुप्त सूचना मिली की भारी मात्र में पशुओं को तस्करी के लिए बाहर ले जाया जा रहा है. श्री पाण्डेय किसी मामले के अनुसंधान में परसा गांव आये थे.
उन्होंने भरनो थाना पुलिस को पशु तस्करी की जानकारी दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए परसा भगत बगीचा के समीप पशुओं को तस्करों के साथ घेराबंदी कर सभी को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस द्वारा पूछताछ के क्रम में बताया कि पशुओं को सिसई से पैदल रांची के हाठू गांव ले जाया जा रहा था. पुलिस को देख पशुओं को पैदल हांकने वाले कई लोग भागने में सफल रहे.
लोगों की भीड़ उमड़ी : पुलिस ने जब्त सभी पशुओं को थाना के समीप ले आयी. मंगलवार को प्रात: उक्त मामला आग की तरह फैल गया. पुलिस द्वारा जब्त पशुओं को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने बताया कि जब्त पशुओं को पुलिस जिम्मा नामा में वितरित कर रही है. थाने में पशुओं को लेने के लिए काफी संख्या में लोग आवेदन जमा करने लगे. जिम्मा नामा में पशुओं को लेने के लिए कई नेताओं की पैरवीभी हुई.