सिमडेगा : संत अन्ना महागिरजा घर में संत अन्ना प्राथमिक विद्यालय सामटोली के प्राचार्य फादर बर्बट कुजूर की पुरोहिताई जीवन के 15वीं वर्षगांठ पर मिस्सा बलिदान समारोह का आयोजन किया गया. मिस्सा समारोह फादर बर्बट कुजूर की अगुवाई में संपन्न कराया गया. जिसमें उनका सहयोग फादर अनिल बाड़ा ने किया. मिस्सा समारोह से पूर्व संत अन्ना उच्च विद्यालय की छात्रओं ने प्रवेश नृत्य व गीत के साथ पुरोहितों को बलि बेदी तक लाया. इस दौरान फादर बर्बट कुजूर ने अपने संदेश में कहा कि हम जो भी हैं, ईश्वर की कृपा से हैं. ईश्वर ने हमें जीवन, बुद्धि एवं बल प्रदान किया है.
हमारे पास आज जो भी है, वह सभी ईश्वर का वरदान है. उन्होंने कहा कि हमें ईश्वर के सभी वरदानों एवं कृपाओं के लिये उन्हें धन्यवाद देना चाहिए तथा प्रार्थनाओं के माध्यम से ईश्वर का साथ बनाये रखना चाहिए. ईश्वर हमारे साथ होगा तो हम कभी असफल नहीं हो सकते हैं. फादर कुजूर ने मैट्रिक के परीक्षार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि यह परीक्षा विद्यार्थियों के भावी जीवन का रास्ता तय करता है. विद्यार्थी सही ढंग से परीक्षा की तैयारी करें तथा निरंतर आगे बढ़ते रहें. मिस्सा गीत संचालन शिक्षक सेबेरनियुस की अगुवाई में विद्यार्थियों ने किया. इस अवसर पर महागिरजा घर परिसर स्थित संत जोसेफ हॉल में स्वागत सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. फादर बर्बट कुजूर को गाजे-बाजे के साथ कार्यक्रम स्थल तक लाया गया. जहां उन्हें माला पहना कर भव्य स्वागत किया गया. विद्यार्थियों ने एक से बढ़ कर एक गीत व नृत्य प्रस्तुत किये. कार्यक्रम में फादर अनिल बाड़ा, सिस्टर सोफिया बरला, सिस्टर जया सुषमा, इभा, विजय सोरेंग, समीर तिर्की, संदीप, सेबेरनियुस आदि उपस्थित थे.