– विनोद पाठक –
– दो दर्जन अधिकारियों की कुरसी खाली
– जिले में थम सी गयी है विकास की गति
गढ़वा : गढ़वा जिला इस समय उपायुक्त सहित अधिकारियों की भारी कमी ङोल रहा है. एक तो कर्मचारियों की हड़ताल, दूसरी ओर उपायुक्त सहित कम से कम दो दर्जन अधिकारियों का यहां से स्थानांतरण एवं उनकी जगह किसी का पदस्थापन नहीं होने जिले की विकास की गति थम सी गयी है. इसका प्रभाव आम आदमी पर पड़ रहा है. विशेष रूप से 18 दिन से उपायुक्त की कुरसी खाली रहने से विकास कार्य पर काफी प्रतिकूल असर पड़ रहा है.
हड़ताल का भी प्रभाव: इस बीच कर्मचारियों की हड़ताल के कारण प्रशासन के समक्ष कार्यो के निष्पादन के लिए एक बड़ी मुसीबत बन गयी है. समाहरणालय से लगभग सभी कार्यालय के अलावा प्रखंड व अंचल कार्यालय में काम ठप पड़ा हुआ है. संबंधित कार्यो की फाइलें जहां की तहां पड़ी हुई हैं.