पटना: गो एयरवेज का विमान जी8-385 (मुंबई-पटना-रांची) बुधवार को पटना में उतरने के बजाय रांची में उतरा. इस कारण विमान अपने निर्धारित समय से आधा घंटा पहले ही रांची पहुंच गया.
गो एयरवेज के अधिकारी ने बताया कि पटना में मौसम खराब होने के कारण विमान पटना में उतरने के बजाय रांची में उतरा. विमान का रांची पहुंचने का समय दोपहर 3.00 बजे है. जबकि विमान दोपहर 2.30 बजे ही रांची पहुंच गया. विमान यात्रियों को लेकर अपने निर्धारित समय 3.30 बजे पटना के लिए उड़ा. मौसम खराब होने की वजह से बुधवार को दिल्ली के दो विमान रद्द कर दिये गये. इसमें पटना से दिल्ली जाने वाली जी 8 150 गो एयर तथा दिल्ली से पटना आनेवाली जी 8 149 गोएयर विमान शामिल रहे. इसके अलावा दिल्ली, कोलकाता के अन्य विमान भी लेट रहे.
कोहरे का असर
पटना एयरपोर्ट से दिल्ली जाने वाली एआइ 410 एयर इंडिया साढ़े तीन घंटे लेट, जी 8144 गो एयर दिल्ली ढ़ाई घंटे, 9 डब्ल्यू 728 जेट एयरवेज दिल्ली सवा दो घंटे, 6ई 191 इंडिगो दिल्ली एक घंटे, 9 डब्ल्यू 7011 जेट एयरवेज कोलकाता एक घंटे लेट रही.
पटना एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली एआइ 409 एयर इंडिया दिल्ली तीन घंटे, 9 डब्ल्यू 727 जेटएयरवेज दिल्ली ढ़ाई घंटे, 6ई 178 इंडिगो दिल्ली 45 मिनट तथा 9 डब्ल्यू 7012 जेट एयरवेज कोलकाता 50 मिनट लेट रही.