फरक्का : समशेरगंज थाना क्षेत्र के डाकबंगला निकट राष्ट्रीय मार्ग 34 पर गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 43 हजार रुपये जाली नोट के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
पकड़ाया गया जाली नोट का कारोबारी अमीन शेख सुती थाना क्षेत्र के महिलसालतुली गांव का निवासी है. उक्त गिरफ्तारी व जाली नोट की बरामदगी थाना प्रभारी उत्पल कुमार दास द्वारा की गयी.
मामले को लेकर एसपी हुमायु कबीर ने बताया कि आमीन काफी दिनों से जाली नोट का कारोबार कर रहा था. उन्होंने बताया कि बांगलादेश से जाली नोट लाकर पश्चिम बंगाल के अलावे झारखंड में भी कई जिलों में चलाने का काम आमीन द्वारा किया जा रहा था. पुलिस धराये जाली नोट के कारोबारी से पूछताछ कर रही है. बरामद किये गये सभी जाली नोट एक एक हजार रुपये के है.