23.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘आर्ट ऑफ लिविंग’ योग केंद्र को आग लगाई गई

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की राजधानी के बाहरी हिस्से में स्थित एक ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ योग केंद्र को कथित तौर पर अज्ञात तत्वों ने आग लगा दी.इस्लामाबाद पुलिस के सूत्रों ने को बताया कि बाली गाला इलाके में पीस स्टरीट पर स्थित इस केंद्र को कल शाम आग लगाई गई. बताया जाता है कि कुछ लोग धन […]

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की राजधानी के बाहरी हिस्से में स्थित एक ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ योग केंद्र को कथित तौर पर अज्ञात तत्वों ने आग लगा दी.इस्लामाबाद पुलिस के सूत्रों ने को बताया कि बाली गाला इलाके में पीस स्टरीट पर स्थित इस केंद्र को कल शाम आग लगाई गई. बताया जाता है कि कुछ लोग धन के बारे में पूछते हुए परिसर में घुसे थे.

एक सूत्र ने बताया ‘‘वहां सिर्फ दो सुरक्षा गार्ड थे. करीब आठ लोग आए और पूछने लगे कि धन कहां रखा है. एक गार्ड ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम. फिर दोनों गार्ड के हाथ बांध दिए गए और आग लगा दी गई.’’ घटना के बाद आरोपी भाग गए.केंद्र की एक अधिकारी मीना गाबीना ने बताया कि उसे मिली जानकारी के अनुसार, हमलावरों ने एक शब्द भी नहीं कहा. ‘‘उन्होंने सुरक्षा गाडरें के हाथ बांधे और इमारत को आग लगा दी.’’ गाबीना ने एक समाचार चैनल पर हाल ही में प्रसारित एक कार्यक्रम की ओर भी ध्यानाकर्षित किया जिसमें केंद्र के खिलाफ कुछ आरोप लगाए गए थे.

आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर 2012 में पाकिस्तान आए थे और उसी समय इस केंद्र का उद्घाटन किया था. क्षेत्र में शांति बहाल करने के लिए उन्होंने तालिबान से बातचीत की पेशकश भी की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें