धनबाद: आरक्षित सीटों पर सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे की तरफ से और सुविधाएं मिलेंगी. रेलवे बहुत जल्द देश भर में नये फॉर्म जारी करेगी. इसमें यात्रियों को पूरा ब्योरा देना होगा.
आरक्षित टिकट लेने के दौरान अपना पहचान पत्र भी दिखाना होगा. यात्री अगर गर्भवती महिला है तो फॉर्म में दो स्थानों पर मोबाइल नंबर लिखना होगा. उन्हें मेडिकल कागज भी उपलब्ध कराना होगा. तब जाकर उसे लोअर बर्थ मिलेगा. इससे यात्रियों को यह फायदा होगा कि यदि ट्रेन लेट होती है या आपका टिकट कन्फर्म हो जाता है तो रेलवे मैसेज कर आपको जानकारी दे देगी. दूरंतो व गरीब रथ के यात्रियों को बेड रोल के लिए फॉर्म में जानकारी देनी होगी, तब ही ट्रेन पर बैठते ही आपको बेड रोल दिया जायेगा. राजधानी के लिए भरने वाला फॉर्म यथावत रहेगा.
तत्काल में नयी सुविधा
अब तत्काल टिकट लेने वाले यात्री को एक साथ छह लोगों का आरक्षण नहीं मिलेगा. रेलवे प्रशासन ने उसके लिए नये नियम जारी कर दिये है. तत्काल आरक्षण लेने वाले एक यात्री एक फार्म में मात्र चार ही यात्री का टिकट ले पायेंगे. इससे पीछे खड़े लोगों को भी तत्काल में कन्फर्म टिकट मिल सकेगा.
बदला पुराना नियम
इधर, तत्काल टिकट के पुराने नियम को रेलवे ने बदल दिया है. अब तक जहां तत्काल वेटिंग टिकट को प्राथमिकता के आधार पर पहले कन्फर्म किया जाता था, वह एक अप्रैल से वह प्राथमिकता नहीं मिलेगी. इस नियम के लागू होने के बाद सामान्य कंप्यूटर कृत आरक्षण टिकट लेने में आसानी होगी.