मुजफ्फरपुर: छत्तीसगढ में नक्सली घटना के बाद राज्य सरकार ने पूरे राज्य में हाई अलर्ट घोषित कर दिया. वहीं राजनीतिक दल के कार्यक्रम व सभाओं पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है. खुफिया एजेंसी को भी हर राजनीतिक कार्यक्रम के पहले नक्सली गतिविधि व कार्यक्रम स्थल के संबंध में जांच कर रिपोर्ट करने को कहा गया है.
खासकर वर्तमान में हो रहे महाराजगंज उप चुनाव को देखते हुए सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. चुनावी सभा के पूर्व खुफिया रिपोर्ट को ध्यान में रखा जायेगा. उसी अनुकूल सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करायी जायेगी. नक्सल प्रभावित सभी थानों को अलर्ट करते हुए संदिग्ध लोगों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आने-जाने वाले लोगों की छानबीन, उनके गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए पुलिस कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
आइजी पंकज दाराद ने बताया कि महाराजगंज चुनाव को देखते हुए संबंधित जिला व आसपास के जिलों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्र में चुनावी सभा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने को कहा गया है. सभा के दौरान हर संदिग्ध की खुफिया व पुलिस विभाग की पैनी नजर रहेगी. सभा के दौरान सादे लिबास में पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी.
तिरहुत रेंज के डीआइजी अमृत राज ने चारों जिलों के सभी थाना को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है.
मुजफ्फरपुर जिले के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित थाना देवरिया, पारु, सरैया, साहेबगंज, मोतीपुर, बरुराज सहित मीनापुर, सिवाइपट्टी, सीतामढी जिले के रुनीसैदपुर, बेलसंड, पूर्वी चंपारण के राजेपुर, पकड़ीदयाल, मधुबन थानों को विशेष हिदायत दी गयी है. रात के समय छापेमारी व राजनीतिक कार्यक्रम पर नजर रखने को कहा गया है.