ePaper

बेकर ने पकाई हैट्रिक! उधर इंग्लिश टीम में मिली जगह, इधर संजीव गोएनका की टीम के लिए मचाया तहलका

18 Aug, 2025 11:55 am
विज्ञापन
Sonny Baker Hat-trick in The Hundred.

Sonny Baker Hat-trick in The Hundred.

The Hundred- Sonny Baker Hat-trick: द हंड्रेड में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के लिए खेलते हुए 22 वर्षीय इंग्लिश तेज गेंदबाज सोनी बेकर ने नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के खिलाफ हैट्रिक जमाई और टीम को 57 रन से जीत दिलाई. हाल ही में इंग्लैंड की व्हाइट-बॉल टीम में चुने गए बेकर टूर्नामेंट में हैट्रिक लेने वाले चौथे पुरुष गेंदबाज बने.

विज्ञापन

The Hundred- Sonny Baker Hat-trick: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सोनी बेकर को हाल ही में इंग्लैंड की व्हाइट-बॉल टीमों में जगह मिली. उन्होंने अपने चयन को सही साबित करते हुए द हंड्रेड में कमाल ही कर दिया. मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की ओर से नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के खिलाफ (Northern Superchargers vs Manchester Originals) खेलते हुए हैट्रिक जमाई. ओरिजिनल्स ने यह मैच 57 रन से जीता, जिसमें बेकर का बड़ा योगदान रहा. इस उपलब्धि के साथ ही वह द हंड्रेड में हैट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं. बेकर- सैम करन, इमरान ताहिर और टायमल मिल्स की एलीट लिस्ट में शामिल हो गए हैं. महिला (अलाना किंग और शबनम इस्माइल) और पुरुष क्रिकेट की कंबाइड हैट्रिक की बात करें, तो यह इस टूर्नामेंट की छठवीं हैट्रिक है.  

रविवार को सुपरचार्जर्स के खिलाफ खेले गए मैच में आईपीएल में एलएसजी के मालिक संजीव गोएनका की साझेदारी वाली मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने 171/3 का मजबूत स्कोर खड़ा किया. इसमें जोस बटलर ने 45 गेंदों पर पांच चौके और चार छक्के की सहायता से 64 रन कूटे और हेनरिक क्लासेन  ने 25 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली, क्लासेन ने अपनी इनिंग में 4 चौके और 4 छक्के लगाए. इसके जवाब में सुपरचार्जर्स की पारी 114 रन पर सिमट गई, जिसमें सोनी बेकर ने अहम रोल निभाया, उनके साथ जोश टंग ने भी 3 विकेट झटके. 

बेकर ने मैच के 50वें गेंद पर डेविड मलान का बड़ा विकेट झटका, वे उनकी गेंद समझ नहीं पाए और क्लीन बोल्ड हो गए. इसके बाद जब वह अपना स्पेल पूरा करने लौटे, 86वीं गेंद पर टॉम लॉज डीप मिडविकेट पर कैच आउट हो गए. फिर अगली ही गेंद (87वीं) पर जैकब डफी को भी उन्होंने क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा. इस तरह बोल्ड, कैच और फिर बोल्ड के क्रम में उन्होंने हैट्रिक पूरी की. बेकर ने 17 गेंदों में 3/21 का शानदार प्रदर्शन किया. 

टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

बेकर इस समय टूर्नामेंट के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने पांच मैचों में सात विकेट चटकाए हैं. उनका औसत 16.42 है और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/21 रहा है.  बेकर को 15 अगस्त को पहली बार इंग्लैंड की वनडे टीम में चुना गया था, और उसके ठीक दो दिन बाद यानी 17 अगस्त को उन्होंने द हंड्रेड में हैट्रिक लेकर अपने चयन को सही साबित कर दिया.

इंग्लैंड ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के खिलाफ लिमिटेड-ओवर्स सीरीज के लिए अपनी टीमें घोषित की हैं. भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीजन खत्म होने के बाद इंग्लैंड की अगली सीरीज 2 सितंबर से लीड्स (हेडिंग्ले) में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगी. इस सरीज में तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले जाएंगे. इसके बाद टीम 17 सितंबर से आयरलैंड में तीन मैचों की सीरीज खेलेगी.

बेकर को इंग्लैंड की टीम में जगह उनके शानदार प्रदर्शन के बाद मिली है. उन्होंने इंग्लैंड लायंस के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दो मैचों में आठ विकेट लिए थे. इसके अलावा, उन्होंने वाइटैलिटी ब्लास्ट में हैम्पशायर के लिए सात मैचों में आठ विकेट चटकाए, जबकि द हंड्रेड में उनका प्रदर्शन भी बेहतरीन रहा. लायंस के कोच और इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने भी उनकी जमकर तारीफ की थी.  देखें बेकर की हैट्रिक-

इंग्लैंड टीमों की सूची

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे स्क्वॉड: हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, सोनी बेकर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, आदिल रशीद, जो रूट, जेमी स्मिथ.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 स्क्वॉड: हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, लियाम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, आदिल रशीद, फिल सॉल्ट, जेमी स्मिथ, ल्यूक वुड.

आयरलैंड के खिलाफ टी20 स्क्वॉड: जैकब बेथेल (कप्तान), रेहान अहमद, सोनी बेकर, टॉम बैंटन, जोस बटलर, लियाम डॉसन, टॉम हार्टली, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल रशीद, फिल सॉल्ट, ल्यूक वुड.

ये भी पढ़ें:-

गौतम गंभीर के बाद भारत का कोच कौन? 765 विकेट और 4394 रन रिकॉर्ड वाला चेतेश्वर पुजारा की पसंद

9 रन के लिए बाबर आजम को तरसा रहा PCB, रोहित शर्मा के महारिकॉर्ड को तोड़ने का फिर नहीं दिया मौका

इरफान पठान को पाकिस्तान से मिला समर्थन, शाहिद अफरीदी पर इस खिलाड़ी ने कहा- उसमें न क्लास और न…

विज्ञापन
Anant Narayan Shukla

लेखक के बारे में

By Anant Narayan Shukla

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें