Asia Cup 2025 Super 4 IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2025 में एकबार फिर आमने-सामने होंगे. भारत से वनडे और टी20 में लगातार 6 मैच हार चुका पाकिस्तान इस मैच में सारी कसर पूरी करना चाहता है. पिछले मैच में मिली जलालत की आग तो सीने में अंगार की तरह धधक ही रही होगी. इसी बीच पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) को IND vs PAK सुपर-4 मुकाबले से पहले रणनीतिक सलाह दी है. अकरम का मानना है कि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में अफरीदी को भारतीय उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) पर हावी होने के लिए अपनी गेंदबाजी की लेंथ के साथ और समझदारी दिखानी होगी.
गिल को शुरुआती ओवरों में सही वैरिएशन से परेशान किया जा सकता है. अकरम ने अफरीदी से कहा कि वे उस उदाहरण से सीखें और शुरुआती स्पेल में खुद को प्रेडिक्टेबल न बनने दें. दरअसल ओमान के तेज गेंदबाज शाह फैसल ने शुक्रवार को अबुधाबी में भारत के ग्रुप ए मैच के दौरान गिल को एक लेट-स्विंगिंग फुल डिलीवरी पर आउट किया. इसी का हवाला देते हुए अकरम ने कहा, “यही मैं चाहता हूँ कि शाहीन अफरीदी शुरुआती ओवरों में करें, क्योंकि अब पूरी दुनिया उनके खिलाफ बनी रणनीति जानती है. लोग कहते हैं, ‘ठीक है, वो पहले ही ओवर में यॉर्कर फेंकेगा.’ तो अफरीदी को अब प्लान बी की जरूरत है. उन्हें यही लेंथ डालनी चाहिए.”
यॉर्कर का कैसे इस्तेमाल करेंगे शाहीन
उन्होंने आगे कहा, “मुझे एक-दो यॉर्कर से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन लगातार दो-तीन यॉर्कर ठीक नहीं. क्योंकि अगर वो एक भी मिस कर दें, तो केवल दो फील्डर सर्कल के बाहर होने के कारण वो गेंद चौके में बदल सकती है. इससे वो खुद पर दबाव डालते हैं. मुझे पता है कि वो सोचते हैं कि वो आक्रामक होकर विकेट निकाल रहे हैं, लेकिन लेंथ गेंदों के साथ मिक्स करना बेहतर है. एक यॉर्कर चलेगा, लेकिन न तो शुरुआत में और न ही हर गेंद पर.”
पहले मैच का कैसा था हाल
पाकिस्तान को इससे पहले ग्रुप ए के मुकाबले में भारत से सात विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान 127/9 रन ही बना सका, जिसमें भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने तीन विकेट चटकाए. भारत ने लक्ष्य को मात्र 15.5 ओवर में हासिल कर लिया, कप्तान सूर्यकुमार यादव 47 रन बनाकर नाबाद रहे. कुलदीप यादव ने यूएई के खिलाफ भी चार विकेट लिए थे, हालांकि ओमान के खिलाफ उन्हें केवल 1 सफलता मिली.
कुलदीप यादव को कैसे खेलेगा पाकिस्तान
59 वर्षीय अकरम ने पाकिस्तान की बल्लेबाजी इकाई की कुलदीप यादव के खिलाफ कमजोरियों की भी आलोचना की. उन्होंने कहा, “यह बस उनके (कुलदीप) गेंदबाजी करने का तरीका है. वे उन्हें पढ़ ही नहीं पा रहे. प्री-शो में मैं सनी भाई (सुनील गावस्कर) से बात कर रहा था, जो एक महान बल्लेबाज रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘जब तक आप उन्हें हाथ से रिलीज होते हुए नहीं पढ़ पाएंगे, तब तक इस तरह की गेंदबाजी को समझना मुश्किल होगा.’ यही हुआ. जब वे हर दूसरी गेंद पर कुलदीप के खिलाफ स्वीप शॉट खेल रहे हैं, तो इसका मतलब है कि वे उन्हें पढ़ नहीं रहे.”
कहां देखा जा सकता है मैच
भारत-पाकिस्तान के बीच यह मैच रात 8 बजे से खेला जाएगा. दुबई इंटरनेशनल ग्राउंड में एंडी पाइक्रॉफ्ट के मैच रेफरी रहते यह मैच और भी हाई वोल्टेज होने वाला है. शाम को 7.30 बजे टॉस होगा. यह मैच भारतीय दर्शक सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और ऑनलाइन सोनी लिव एप और वेबसाइट पर देख सकते हैं. वहीं इस मैच का फ्री में आनंद उठाने के लिए आप डीडी स्पोर्ट्स का रुख भी कर सकते हैं.
IND vs PAK एशिया कप 2025 सुपर 4 मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारतीय टीम : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.
पाकिस्तानी टीम: सलमान आघा (कप्तान), अब्रार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हरिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलात, खुशदिल शाह, मोहम्मद हरिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, साहिबजादा फरहान, साइम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मुकीम.
ये भी पढ़ें:-

