Sanju Samson on Vaibhav Suryavanshi : आईपीएल 2025 में वैभव सूर्यवंशी ने तहलका मचा दिया था. उन्होंने करियर की पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर अपने आने की सूचना जग जाहिर कर दी थी. 35 गेंद पर शतक आया तो दुनिया में बस उनका ही नाम छा गया था. हाल ही संजू सैमसन उनके पसंदीदा क्रिकेटिंग पलों के बारे में पूछा गया, चाहे वो अतीत के हों या हाल की. संजू ने इसमें सचिन और लारा के साथ वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) की पारी को शामिल किया. संजू सैमसन ने अपने करियर में कई यादगार पारियां देखी हैं, लेकिन कुछ ही पारियां उन्हें उतना चौंका पाईं जितना 14 साल के वैभव सूर्यवंशी की पारी ने.
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान जब सैमसन ने अतीत से दो ऐतिहासिक पारियां चुनीं. पहली 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की ‘डेजर्ट स्टॉर्म’ पारी और 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ ब्रायन लारा (Brian Lara) की नाबाद 400 रन की पारी. जब बात वर्तमान की आई, तो सैमसन ने बिना झिझके कहा, “वो युवा खिलाड़ी जो राजस्थान रॉयल्स के लिए पूरे मैदान में शॉट मार रहा है वैभव सूर्यवंशी.”
मुस्कुराते हुए उन्होंने आगे कहा, “जब उसने पहली गेंद पर छक्का मारा, तो मैंने सोचा, ठीक है, किस्मत अच्छी है. लेकिन फिर वह लगातार ऐसा करता रहा और जिन क्वालिटी के शॉट्स वो खेल रहा था, उसने मुझे सच में चौंका दिया.”
अपनी पारी को भी किया याद
सैमसन ने अपने करियर के एक खास पल को भी याद किया जब उन्होंने पहली बार राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की थी. यह पंजाब किंग्स के खिलाफ एक हाई-स्कोरिंग चेज था, जिसमें टीम को जीत के लिए 222 रन चाहिए थे. सैमसन ने शानदार 119 रन बनाए, लेकिन आखिरी गेंद पर तब आउट हो गए जब जीत के लिए 5 रन चाहिए थे. हालांकि हाल के दिनों में संजू सैमसन और राजस्थान रॉयल्स आईपीएल के ट्रेड चर्चा में छाए हुए हैं. क्या राजस्थान के कप्तान फ्रेंचाइजी के साथ बने रहेंगे या रॉयल्स उन्हें ट्रेड करेगी या रिलीज करेगी, ये आसान सवाल नहीं हैं.
राजस्थान रॉयल्स के साथ संबंधों की वजह से छाए हैं संजू
रिपोर्ट्स के अनुसार, सैमसन और टीम प्रबंधन के बीच गंभीर मतभेद पैदा हो गए हैं, जिसके चलते उन्होंने ट्रेड या रिलीज के लिए औपचारिक अनुरोध किया है. संजू को अपने साथ जोड़ने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकात नाइट राइडर्स ने जोर लगाया है. हालांकि अभी तक कोई सौदा पक्का नहीं हुआ है. फिलहाल, रॉयल्स के पास फैसला लेने की ताकत है कि वे अपने कप्तान को बनाए रखें, क्यों कि उन्होंने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले उन्होंने संजू को 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, ऐसे में वे उन्हें तीन साल तक बनाए रख सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-
सिर में लगी चोट से दो बॉक्सर्स की हुई मौत, एक ही दिन एक ही रिंग में अलग-अलग लड़ी थी फाइट
राजा बना खलनायक! ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ने वाला था इंडियन, लेकिन ट्रेन पकड़कर भाग गई टीम
द हंड्रेड के चैंपियंस ने चुनी लीग की अल्टीमेट XI, विराट नहीं भारत से इन 3 खिलाड़ियों को किया शामिल

