Umar Akmal shameful record getting dismissed thrice in 24 hours : क्रिकेट में कोई खिलाड़ी एक दिन में एक बार आउट हो सकता है. अगर काफी क्रिकेट खेलता हो तो ज्यादा से ज्यादा दो बार आउट हो सकता है. लेकिन तीन बार! यह शायद ही संभव हो. लेकिन पाकिस्तान के खिलाड़ियों के लिए संभव है. जी हां पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जिस पर उन्हें गर्व नहीं होगा. क्रिकेट इतिहास में पहली बार जब किसी खिलाड़ी को 24 घंटे के भीतर तीन बार आउट होना पड़ा है.
उनके विकेट गिरने की शुरुआत हुई 30 नवंबर 2015 को. जब इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 154 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए इस मैच में जेम्स विंस ने 46 तो जो रूट ने 32 रनों का योगादान दिया. इसके जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और 11 रन पर ही उसके तीन विकेट गिर गए. इसके बाद शोएब मलिक ने 75 रन की पारी खेली और उनका साथ दिया शाहिद अफरीदी ने, जिन्होंने 29 रन का योगदान दिया. लेकिन उमर अकमल की बात हो रही है, तो उनका जिक्र तो जरूर होना चाहिए. मैच में अकमल ने मोईन अली की गेंद पर जल्दबाजी में शॉट खेला और क्रिस जॉर्डन ने उन्हें डीप मिड-विकेट पर कैच कर लिया. अकमल नौ गेंदों पर सिर्फ चार रन ही बना पाए. आखिरकार यह टी20 मुकाबला टाई हो गया क्योंकि दोनों टीमों ने 20 ओवरों में 154 रन बनाए.

मैच सुपर ओवर तक गया और पाकिस्तान की ओर से फिर से उमर अकमल और शाहिद अफरीदी को बल्लेबाजी के लिए भेजा गया. लेकिन यहाँ भी उनका बल्ला खामोश ही रहा, केवल उनका ही नहीं- बूम-बूम शाहिद अफरीदी का भी डब्बा गोल रहा. दोनों ने 3-3 गेंदें खेलीं, लेकिन शाहिद अफरीदी ने 0 रन बनाए, तो अकमल ने 1. वो तो भला हो क्रिस जॉर्डन का कि उन्होंने 2 रन लेग बाई से दे दिए और पाकिस्तान ने कुल 3 रन बना लिए. हां! अकमल के आउट होने की बात भी तो पूरी करनी है. क्रिस जॉर्डन ने शानदार ओवर की अंतिम गेंद पर अकमल को क्लीन बोल्ड किया. लो-फुल टॉस गेंद पर अकमल की एक शॉट खेलने की कोशिश नाकाम रही और गेंद सीधे पैरों से टकराते हुए स्टंप्स पर जा लगी. इंग्लैंड ने आसानी से 4 रन बना लिए और तीन मैचों की टी20 सीरीज पर कब्जा कर लिया.
यानी एक ही मैच में अकमल दो बार आउट हो चुके थे. लेकिन अभी तीसरी बार उनका विकेट गिरना बाकी था.
शारजाह में नाकामी के बाद बीपीएल में भी फेल
इस मैच के तुरंत बाद उमर अकमल बांग्लादेश प्रीमियर लीग में अपनी टीम चिटगाँव वाइकिंग्स के लिए खेलने पहुँचे. लेकिन यहाँ भी उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा. रंगपुर राइडर्स के खिलाफ मैच में शाकिब अल हसन की गेंद उनके बल्ले को छूए बिना निकल गई और विकेटकीपर मोहम्मद मिथुन ने अपील कर दी. अंपायर ने अकमल को आउट दे दिया, हालांकि यह फैसला काफी विवादित रहा. इस मैच में उन्होंने आठ गेंदों पर केवल एक रन बनाया. रंगपुर राइडर्स ने मुकाबला नौ विकेट और 18 गेंद शेष रहते जीत लिया.

धमाकेदार शुरुआत के बाद फेल रहे उमर अकमल
कामरान अकमल के सगे भाई और बाबर आजम के चचेरे भाई, अब्दुल कादिर के दामाद और उस्मान कादिर के जीजा उमर अकमल के नाम पर 24 घंटे में तीन बार आउट होने का अनोखा और शर्मनाक रिकॉर्ड है. 2009 में क्रिकेट करियर शुरू करने वाले उमर ने 10 साल तक पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की डोर संभाले रखी, लेकिन रिकॉर्ड्स में कुछ खास नहीं कर सके. अपने पहले ही टेस्ट मैच की पहली ही पारी में न्यूजीलैंड के खिलाफ 129 रन बनाकर तहलका मचाने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल का अंतरराष्ट्रीय करियर हमेशा विवादों और अस्थिर प्रदर्शन के बीच झूलता रहा.
अकमल को कभी टीम का भविष्य माना गया था, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि वह अपने टैलेंट को बड़े स्तर पर पूरी तरह भुना नहीं पाए. उमर अकमल को पाकिस्तान का नेक्स्ट बिग स्टार कहा जाता था. उनके पास स्ट्रोक-प्ले, पावर और आक्रामकता थी. लेकिन अनुशासनहीनता, फिटनेस मुद्दों और विवादों ने करियर की रफ्तार धीमी कर दी. आँकड़े बताते हैं कि उनके पास 100 से ज्यादा वनडे और 80+ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों का अनुभव है, लेकिन उनका प्रदर्शन असाधारण स्तर तक नहीं पहुँच सका. उन्होंने 2019 में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी इंटरनेशनल मैच (टी20I) खेला था. फिर 2020 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें अनुशासनहीनता के आरोप में तीन साल के लिए बैन कर दिया और उनका करियर लगभग समाप्त हो गया.
उमर अकमल का इंटरनेशनल करियर
टेस्ट क्रिकेट में अकमल ने 16 मैचों में 1003 रन बनाए, जिसमें एक शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं. उनका औसत 35.82 रहा और सर्वश्रेष्ठ स्कोर 129 रन रहा. वनडे फॉर्मेट में अकमल ने 121 मैच खेले और 3194 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने दो शतक और बीस अर्धशतक जड़े. उनका औसत 34.34 और स्ट्राइक रेट 86.04 रहा, जबकि सर्वश्रेष्ठ पारी 102* रही. टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अकमल ने 84 मुकाबलों में 1690 रन बनाए. इस फॉर्मेट में उनका औसत 26 और स्ट्राइक रेट 122.73 रहा. उन्होंने आठ अर्धशतक बनाए और सर्वश्रेष्ठ स्कोर 94 रन रहा, लेकिन वह एक भी शतक नहीं जड़ सके.
ये भी पढ़ें:-
हरभजन सिंह ने चुनी एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम, बड़े नाम बाहर कर इन खिलाड़ियों को दिया मौका
धोनी को लगता था हर मैदान से गर्लफ्रेंड पकड़ लूंगा, श्रीसंत ने सुनाया कैप्टन कूल का मजेदार किस्सा
136 साल पुराना रिकॉर्ड टूटेगा, जैकब बेथेल बनेंगे इतिहास पुरुष, आयरलैंड के खिलाफ गढ़ेंगे कार्तिमान

