नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2019 से ठीक पहले हरियाणा में कांग्रेस को भाजपा ने जोरदार झटका दिया है. शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व सांसद अरविंद शर्मा ने भाजपा का दामन थाम लिया है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में अरविंद शर्मा भाजपा में शामिल हुए. अरविंदर शर्मा करनाल से सांसद रह चुके हैं.
भाजपा में शामिल होने के बाद शर्मा ने कहा कि उनके लिये सवाल यह नहीं था कि किस पार्टी में शामिल होना है. पिछले दो-ढाई वर्षो में उन्होंने इस सरकार का कामकाज देखा है कि यह कैसे काम करती है. उन्होंने कहा कि दूसरी ओर विपक्ष एयर स्ट्राइक पर सवाल उठा रहा है. इन सभी स्थितियों पर विचार करने के बाद मैंने भाजपा में शामिल होने का निर्णय किया.