लखनऊ : लोकसभा चुनाव में बसपा सुप्रीमो मायावती सपा नेता मुलायम सिंह यादव के लिए प्रचार करेंगी और उनके लिए वोट मांगेंगी, हालांकि वे चुनाव नहीं लड़ेंगी. जानकारी के अनुसार 17 अप्रैल को मैनपुरी में मायावती की सभा होगी, इसमें वे मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के साथ मंच साझा करेंगी. गठबंधन के बाद दोनों पार्टियों ने साझा रैली करने का फैसला भी किया है, जिसके तहत मैनपुरी में मायावती और अखिलेश की रैली होगी, जिसमें मुलायम सिंह यादव और डिपल यादव के लिए वोट मांगेंगे
चूंकि गेस्ट हाउस कांड के बाद मायावती और मुलायम सिंह यादव के रिश्ते बहुत खराब हो गये थे, इसलिए इस जनसभा को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पिछले चुनाव में भाजपा ने जिस तरह उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा का खात्मा किया, उससे उबरने के लिए दोनों पार्टियों ने आपसी कड़वाहट को भुलाकर गठबंधन किया है.