बक्सर : औद्योगिक थाना क्षेत्र के दहिवर गांव में होलिकादहन को लेकर दो पक्षों में गुरुवार को विवाद हो गया. सूचना मिलते ही औद्योगिक थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया.
Advertisement
होलिकादहन को ले दो पक्षों में विवाद
बक्सर : औद्योगिक थाना क्षेत्र के दहिवर गांव में होलिकादहन को लेकर दो पक्षों में गुरुवार को विवाद हो गया. सूचना मिलते ही औद्योगिक थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया. साथ ही दोनों पक्षों में आपसी समझौता कर पूरे मामले को खत्म कर दिया. बताया जाता है कि दहिवर […]
साथ ही दोनों पक्षों में आपसी समझौता कर पूरे मामले को खत्म कर दिया. बताया जाता है कि दहिवर गांव में होलिकादहन की तैयारी को लेकर एक पक्ष गांव में जुटा था.
एक पक्ष के लोग जहां हर साल होलिका दहन करते थे, वे वहीं पर अपनी तैयारी कर रहे थे. इसी बीच दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया. दोनों के बीच खींचतान शुरू हो गयी. काफी देर तक दोनों तरफ से कहा-सुनी होती रही़ दोनों गुटों के लोग मरने-मारने पर उतारू हो गये़ इसी बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी.
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और अंचलाधिकारी सत्येंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंच गये़ पुलिस ने दोनों गुटों के लोगों से बात की, जहां पुलिस ने मामले को समझ कर उन्हें शांत कराया.
होलिकादहन वाली जमीन का किया था अतिक्रमण
मामले की जांच की तो पाया कि जहां होलिका दहन किया जायेगा, वहां हर साल किया जाता है, लेकिन दूसरे पक्षों के लोगों के द्वारा जमीन अतिक्रमित कर ली गयी. लोग इसका विरोध कर रहे हैं.
पुलिस ने उसी जगह पर होलिकादहन कराने का आदेश दिया है. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि होलिकादहन वाली जगह को कुछ लोगों के द्वारा अतिक्रमित कर लिया गया था. इसी बात को लेकर विवाद हो गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement