17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उम्मीदवारों को देने होंगे दो चुनावों के शपथपत्र

गोपालगंज : लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों को बीते दो चुनावों में दिये गये शपथपत्रों की जानकारी जनता को देनी होगी. नामांकन कराने के बाद तीन दिनों के अंदर नये शपथ पत्र के साथ ही पुराने दो शपथपत्रों का समाचार पत्रों में प्रकाशन कराना अनिवार्य है. इस बार नामांकन प्रपत्र में कोई भी स्तंभ छूटा तो […]

गोपालगंज : लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों को बीते दो चुनावों में दिये गये शपथपत्रों की जानकारी जनता को देनी होगी. नामांकन कराने के बाद तीन दिनों के अंदर नये शपथ पत्र के साथ ही पुराने दो शपथपत्रों का समाचार पत्रों में प्रकाशन कराना अनिवार्य है. इस बार नामांकन प्रपत्र में कोई भी स्तंभ छूटा तो नामांकन रद्द किया जा सकता है.

नामांकन कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीएम के कोर्ट में 16 से 23 अप्रैल के बीच दिन के तीन बजे के बीच दाखिल किया जा सकेगा. आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि शपथ पत्र कमिश्नर, प्रथम श्रेणी के मजिस्ट्रेट अथवा नोटरी पब्लिक के समक्ष का हो.
चुनाव ड्यूटी में व्यय व माइक्रो ऑब्जर्वर बने बैंककर्मी : चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के साथ ही चुनावी तैयारियां भी जोर पकड़ ली है. इस बार बैंकिग सेवा में शामिल कर्मियों को माइक्रो ऑब्जर्वर व व्यय प्रेक्षक के रूप में तैनात किया गया है.
जिले के लगभग 557 बैंककर्मियों को चुनाव ड्यूटी में लगाने की तैयारी चल रही हैं. जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक राजेन कुमार ने बताया कि प्रशासन ने चुनावी ड्यूटी के लिए बैंक कर्मचारियों के आंकड़े मांगे थे, जिन्हें पोर्टल के माध्यम से भेज दिया गया है.
गोपालगंज में मौजूद इलाहाबाद, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, प्रथमा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा आदि बैंकों की 343 ब्रांच हैं. इनमें से सभी बैंक प्रबंधक, पीओ और क्लर्क की संख्या और उनके नाम चुनाव ड्यूटी के लिए प्रस्तावित कर दिये गये हैं.
थावे में सरकारी भवनों से हटाये गये बैनर-पोस्टर : बीडीओ व सीओ के नेतृत्व में प्रखंड की पंचायतों में सरकारी भवनों पर लगे बैनर-पोस्टर हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
बीडीओ सुमन सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने पुलिस जवानों के साथ प्रखंड की पंचायत फुलुगनी, धतिवाना, लछ्वार, वृंदावन, रामचंद्रपुर, एकडेरवा, जगमलवा में सरकारी भवनों पर लगे बैनर पोस्टर को हटाया.
टीकाकरण अभियान के साथ मतदाताओं को किया जायेगा जागरूक
हथुआ. प्रखंड में खसरा रुबैला अभियान के तहत मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा. टीकाकरण अभियान में बच्चों के साथ-साथ मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा. मतदान रथ के साथ-साथ एसडीओ सह अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी व बीडीओ भी लोगों को जागरूक करेंगे.
इसमें पहली बार मतदान करने वाले महिला व युवा वोटरों को वीवीपैट के साथ मतदान करने की ट्रेनिंग दी जायेगी. शुक्रवार को सवरेंजी पंचायत के नरैनिया, चैनपुर पंचायत के अटवा दुर्ग, लाइन बाजार पंचायत के अलीचक गांव में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. उक्त जानकारी बीडीओ ने दी.
युवा मतदाता होंगे निर्णायक
लोकसभा चुनाव में युवा मतदाता इस बार निर्णायक साबित होंगे. जिले में 18 से 19 वर्ष के 22988 युवा वोटर हैं, तो 20 से 29 वर्ष के 406055 तथा 30 से 39 वर्ष के 534803 मतदाता हैं. ये इस बार के वोट में महत्वपूर्ण साबित होंगे. इन वोटरों का शत प्रतिशत वोटिंग हो इसके लिए प्रशासन होमवर्क करने में जुटा हुआ है.
वोटरों को जागरूक करने के लिए बना कैलेंडर
मांझा. वोटरों को जागरूक करने के लिए इस बार विशेष अभियान चलाया जायेगा. स्वीप अभियान को चलाने की जिम्मेदारी हर विभाग को दी गयी है. इसके लिए कैलेंडर तैयार किया गया है.
ग्रामीण स्तर पर कार्यक्रम की रूपरेखा बनायी गयी है. इसके अंतर्गत चुनावी पाठशाला, साइकिल रैली एवं मानव शृंखला का आयोजन किया जायेगा. सभी गतिविधियों में स्कूलों में कैंप के माध्यम से विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता अभियान चलेगा.
सेल्फी, कैंपेन फॉर वोट, कार्यक्रम का आयोजन राहगीरों के माध्यम से एलइडी डिसप्ले व अन्य माध्यमों से लोगों को वोट के अधिकार को बताया जायेगा. इसे लेकर प्रखंड में सभी स्कूलों में चेतना सत्र के माध्यम से संकल्प पत्र का वितरण किया जा रहा है. वहीं, सभी घर-घर जाकर लोगों को वोट देने के लिए जागरूक किया जा रहा है.
लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर प्रखंड परिसर में हुई बैठक
मांझा. प्रखंड के सभागार में सभी विद्यालयों के हेडमास्टरों के साथ बीडीओ ने बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया. लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बीडीओ वेदप्रकाश ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जिस विद्यालय में मतदान केंद्र बनाया गया है, उस में बिजली, चापाकल, रैंप, शौचालय, सफाई आदि की होना अति आवश्यक है.
जहां इसकी व्यवस्था नहीं है, वहां संबंधित प्रधानाध्यापक अपने स्तर से इसका कार्य अति शीघ्र कराएं. प्रशासनिक स्तर पर सहयोग किया जायेगा. बैठक मे बीआरपी अजय सिंह, रवींद्र राय, खालिद महम्मद असलम, सीआरसीसी रमेश कुमार, अवधकिशोर सिंह, शशि शर्मा, दीनानाथ आदि सभी शिक्षक थे.
निर्वाचन कार्य के लिए शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति
थावे. लोकसभा निर्वाचन के लिए मध्य विद्यालय रामचंद्रपुर के पांच शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति प्रखंड कार्यालय में की गयी है. सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ सुमन सिंह ने बताया कि विद्यालय के शिक्षक अमित कुशवाहा, अखिलेश्वर साह, पन्नालाल साह, अशोक सिंह और अरुण सिंह की प्रतिनियुक्ति प्रखंड में अगले आदेश तक कि गयी है. उन्होंने बताया कि एचएम के प्रभार वाले शिक्षक अपना प्रभार वरीय शिक्षक को देते हुए प्रखंड में योगदान करेंगे.
मतदान के दिन के लिए नियम
अधिकृत कार्यकर्ताओं को बिल्ला या पहचान पत्र दें
मतदाताओं को दी जाने वाली पर्ची सादे कागज पर हो और उसमें प्रतीक चिह्न, अभ्यर्थी या दल का नाम न हो.
मतदान के दिन और इसके 24 घंटे पहले किसी को शराब वितरित न की जाये
मतदान केंद्रों के पास लगाये जाने वाले कैंपों में भीड़ न लगाएं
कैंप साधारण होने चाहिए.
मतदान के दिन वाहन चलाने पर उसका परमिट प्राप्त करें
कार्यकलापों में शिकायत का मौका न दें
मंत्री शासकीय दौरों के दौरान चुनाव प्रचार के कार्य न करें
इस काम में शासकीय मशीनरी तथा कर्मचारियों का इस्तेमाल न करें
सरकारी विमान और गाड़ियों का प्रयोग दल के हितों को बढ़ावा देने के लिए न हो
हेलीपैड पर एकाधिकार न जताएं
विश्रामगृह, डाक-बंगले या सरकारी आवासों पर एकाधिकार नहीं हो.
इन स्थानों का प्रयोग प्रचार कार्यालय के लिए नहीं होगा.
सरकारी धन पर विज्ञापनों के जरिये उपलब्धियां नहीं गिनवायेंगे.
मंत्रियों के शासकीय भ्रमण पर उस स्थिति में गार्ड लगायी जायेगी जब वे सर्किट हाउस में ठहरे हों
स्थानांतरण तथा पदस्थापना के प्रकरण आयोग का पूर्व अनुमोदन जरूरी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें