बारसोई : आपसी विवाद में ससुराल वालों ने बहू को पीट-पीटकर मार डाला और हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया. उक्त आरोप लगाते हुए मृतका के पिता आजमनगर प्रखंड के मुकुरिया निवासी मो इजराइल ने बारसोई थाने में बेटी के ससुराल वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया है.
Advertisement
विवाहिता की हत्या कर शव फंदे से लटकाया
बारसोई : आपसी विवाद में ससुराल वालों ने बहू को पीट-पीटकर मार डाला और हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया. उक्त आरोप लगाते हुए मृतका के पिता आजमनगर प्रखंड के मुकुरिया निवासी मो इजराइल ने बारसोई थाने में बेटी के ससुराल वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया […]
बारसोई थाने में दिए आवेदन के अनुसार उनकी पुत्री सादेका खातून का विवाह पांच वर्ष पूर्व बारसोई प्रखंड के चौंदी पंचायत के बड़ीचौंदी गांव के मो शुकरु के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार हुआ था. विवाह के कुछ दिन बाद तक तो सब ठीक-ठाक रहा, परंतु बाद में ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर उसकी पुत्री को प्रताड़ित करने लगे. इसे लेकर कई बार पंचायत भी हुई.
इधर गुरुवार की सुबह को गांव वालों ने फोन कर जानकारी दी की उनकी बेटी का शव घर में फंदे से लटका हुआ है. खबर मिलते ही वह अपने परिजनों के साथ बेटी के ससुराल पहुंचे. वहां बेटी के शव को फंदे से लटकता पाया. आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि 13 मार्च को परिवार वालों एवं उसकी पुत्री के साथ विवाद हुआ था. ससुराल वालों ने उनकी बेटी की हत्या कर दी है और हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसके शव को फंदे से लटका दिया है.
मृतका के पिता ने बेटी के सास रबीजा खातून, पति मो शुकरु, चचेरी सास आनो खातून, ननद मुस्लिमा खातून, तारा खातून, ननदोसी मो नाजिम, बौका, चचेरा ससुर मो समरूल, मो फरीदा, चचेरा देवर मो खालिक, देवर मो रजीबुल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी सास रबीजा खातून को गिरफ्तार कर लिया. शेष आरोपित घर से फरार हैं. थाना अध्यक्ष ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जल्द ही सभी आरोपित पुलिस गिरफ्त में होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement