12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसी के लिए अब इनकम छुपाना आसान नहीं

कटिहार : किसी भी व्यक्ति के लिए अपनी इनकम छुपाना अब आसान नहीं होगा. हर व्यक्ति के इनकम पर विभाग की पैनी नजर है. उक्त बातें चेंबर ऑफ कॉमर्स में आयोजित कटिहार के व्यापारियों के साथ हुई बैठक में इनकम टैक्स विभाग के आयुक्त शिवप्रिय ने कहीं. गुरुवार को इनकम टैक्स विभाग के साथ शहर […]

कटिहार : किसी भी व्यक्ति के लिए अपनी इनकम छुपाना अब आसान नहीं होगा. हर व्यक्ति के इनकम पर विभाग की पैनी नजर है. उक्त बातें चेंबर ऑफ कॉमर्स में आयोजित कटिहार के व्यापारियों के साथ हुई बैठक में इनकम टैक्स विभाग के आयुक्त शिवप्रिय ने कहीं.

गुरुवार को इनकम टैक्स विभाग के साथ शहर के व्यापारियों की एक बैठक चेंबर ऑफ कॉमर्स में आयोजित हुई. जहां इनकम टैक्स अधिकारियों ने व्यापारियों को ससमय इनकम टैक्स चुकाने पर बल दिया.
आयकर आयुक्त ने कहा की आप लोगों के सभी ट्रांजैक्शन पर सीबीडीटी नजर बनाये हुए है. अपनी इनकम को सही ढंग से दिखा कर ही अपनी पूंजी बनाएं. अपना इनकम छिपाने पर 102 से 126 प्रतिशत तक टैक्स चुकाना पड़ सकता है. आयकर आयुक्त ने कहा कि टीडीएस रिफंड लेने से लोगों को बचना चाहिए. ब्लड रिलेशन के अलावा किसी भी प्रकार का अनसिक्योर्ड लोन लेना बंद करें.
आयकर विभाग से किसी भी प्रकार की शिकायत हो तो बेझिझक संपर्क करें. वहीं बैठक में व्यापारियों ने भी टैक्स चुकाने में हो रही मुश्किलों से इनकम टैक्स अधिकारियों को अवगत कराया. बैठक की अध्यक्षता विजय कुमार शर्मा ने किया.
जबकि इनकम टैक्स के निरीक्षक जितेंद्र लाल कर्ण के साथ चेम्बर के सचिव संजीव कुमार महेश्वरी, कोषाध्यक्ष राम अग्रवाल, अनिल चमड़िया, गोपी तंबाखुवाला, गणेश कुमार डोकानिया, विजय अग्रवाल, राजेश कुमार, राजेश पटावरी, मुकेश कुमार साह, अमित कुमार पटवारी, विमल सिंग बेगानी, रवि महावर, पंकज कुमार अग्रवाल आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें