11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यालयों में गंदगी, कैसे होगा स्वच्छ भारत का सपना पूरा

सूर्यगढ़ा : सरकार द्वारा स्वच्छता के लिए किया जा रहा तमाम प्रयास प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ई-किसान भवन में दम तोड़ता प्रतीत हो रहा है. समीप के प्रखंड कार्यालय के पीछे के भाग का भी यही हाल है. सोमवार को प्रभात खबर प्रतिनिधि ने जब कृषि कार्यालय में सफाई का जायजा लिया तो मुख्य गेट […]

सूर्यगढ़ा : सरकार द्वारा स्वच्छता के लिए किया जा रहा तमाम प्रयास प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ई-किसान भवन में दम तोड़ता प्रतीत हो रहा है. समीप के प्रखंड कार्यालय के पीछे के भाग का भी यही हाल है. सोमवार को प्रभात खबर प्रतिनिधि ने जब कृषि कार्यालय में सफाई का जायजा लिया तो मुख्य गेट से प्रवेश करते ही बरामदा पर गंदगी फैला था.
पूछने पर कर्मियों ने बताया कि यहां सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है. जब कभी भी कोई कार्यक्रम होना रहता है तो कर्मी द्वारा ही साफ-सफाई कर दिया जाता है. लोगों का कहना था कि पदाधिकारी मामले में संवेदनहीन बने हुए हैं. प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी सप्ताह में एक दिन ही कार्यालय आते हैं.
कार्यालय की देखभाल भगवान भरोसे है. बरामदा से ऊपर जाने वाली सीढी के नीचे कचरे का ढेर जमा था. बरामदा से होकर जाने वाले कमरे के कोना में पान के पीक की रंगोली सजा था. समीप के एक शौचालय का दरबाजा खुलने की स्थिति में नहीं था तो दूसरे शौचालय एवं बाथरूम में गंदगी का ये हाल था कि लोग इसके इस्तेमाल से कतराते है.
मल-मूत्र के दुर्गन्ध से कर्मियों एवं यहां आने वालें किसानों को परेशानी बनी हुई है. प्रखंड कार्यालय परिसर में सहायक के कक्ष के पीछे गंदगी व मल-मूत्र से परेशानी बनी हुई है. मामले को लेकर बीएओ के मोबाइल नंबर 8210581196 पर लगातार रिंग होने के बाद भी कॉल रिसीव नहीं होने से उनका पक्ष नहीं रखा जा सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें