21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 वर्षीय बच्ची के गर्दन में धंसा कचिया, ऑपरेशन कर निकाला गया बाहर

मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में बुधवार को एक बच्ची की जान उस वक्त संकट में फंस गयी, जब थोड़ी सी चूक के बाद एक कचिया उसके गर्दन में धंस गया. गंभीर हालत में परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों की टीम ने लगभग एक […]

मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में बुधवार को एक बच्ची की जान उस वक्त संकट में फंस गयी, जब थोड़ी सी चूक के बाद एक कचिया उसके गर्दन में धंस गया. गंभीर हालत में परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

जहां चिकित्सकों की टीम ने लगभग एक घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद कचिये को बच्ची के गर्दन से बाहर निकाल दिया. चिकित्सक ने बच्ची को खतरे से बाहर बताया है, फिलहाल बच्ची का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
बताया जाता है कि दरियापुर गांव निवासी गणेश पासवान की 11 वर्षीय पुत्री संजना कुमारी अपने घर में एक बिछावन पर लेटी हुई थी. इसी दौरान कमरे के छज्जे पर रखा एक धारदार कचिया अचानक उसके गर्दन पर गिर गया. कचिया गिरते ही संजना ने जैसे ही अपना करवट बदला, वैसे ही कचिया का नुकीला भाग उसके गर्दन में काफी अंदर तक धंस गया.
कचिया का धार कंटीला होने के कारण उसे गर्दन से बाहर निकालने में परिजन जब परेशान हो गये तो उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
जहां अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सुधीर कुमार, मूर्छक डॉ रौशन कुमार सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के टीम ने लगभग एक घंटे तक चले सफल ऑपरेशन के दौरान कचिया को बच्ची के गर्दन से बाहर निकाल दिया. जिसके बाद बच्ची के जान में जान आयी. चिकित्सक ने उसे फिलहाल शिशु वार्ड में भर्ती कर दिया है और उसका इलाज जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें