14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहरदगा : पांच साल में 2,20,753 नये वोटर

गुमला : पांच साल से दो लाख 20 हजार 753 नये वोटरों को मतदाता सूची में शामिल किया गया है. ये वोटर पहली बार लोकसभा चुनाव में लोहरदगा सीट के लिए वोट डालेंगे. इन दो लाख 20 हजार 753 नये वोटर ही इसबार लोहरदगा लोस सीट के लिए सांसद के चयन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा […]

गुमला : पांच साल से दो लाख 20 हजार 753 नये वोटरों को मतदाता सूची में शामिल किया गया है. ये वोटर पहली बार लोकसभा चुनाव में लोहरदगा सीट के लिए वोट डालेंगे. इन दो लाख 20 हजार 753 नये वोटर ही इसबार लोहरदगा लोस सीट के लिए सांसद के चयन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे.

वहीं लोहरदगा लोस सीट के लिए इसबार हुए अंतिम संक्षिप्त पुनरीक्षण में 11 हजार 657 नये युवा वोटर पहली बार वोट डालेंगे. हालांकि वोटरों की यह संख्या जनवरी तक की है. अभी और वोटरों की संख्या बढ़ सकती है.

निर्वाचन विभाग के अनुसार, एक जनवरी 2019 को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची में 18-19 वर्ष के 11 हजार 657 वोटर हैं. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एक जनवरी 2019 को जारी अंतिम मतदाता सूची में 18-19 उम्र समूह के मतदाताओं की संख्या 2,20753 है. इसमें 133668 पुरुष और 87056 महिला मतदाता हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि एक जनवरी 2019 को जारी अंतिम मतदाता सूची के अनुसार लोकसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा नये मतदाता 18-19 वर्ष की आयु के हैं.

वहीं लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में 18-19 वर्ष के कुल मतदाता जिनका नामांकन नया किया गया है, जिनकी संख्या 11657 है, जिसमें 6492 पुरुष, 5154 महिलाएं और 11 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड एल खियांग्ते ने बताया कि मतदाताओं की संख्या अभी टेंटेटिव है, क्योंकि भारत सरकार आयोग द्वारा तय किये गये प्रावधानों के अंतर्गत नामांकन प्रक्रिया पूरी होने तक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराये जा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें