Advertisement
पटना : पीएम किसान सम्मान योजना के 4.5 लाख का हुआ सत्यापन
पटना : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के साढ़े चार लाख से अधिक आवेदनों का सत्यापन हो चुका है. अबतक इस योजना में 26.18 लाख किसान आवेदन कर चुके हैं. आवेदनों के सत्यापन में तेजी लाने के लिए सभी अंचलों में कैंप लगा कर आवेदनों का सत्यापन किया जा रहा है. अबतक करीब दो लाख […]
पटना : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के साढ़े चार लाख से अधिक आवेदनों का सत्यापन हो चुका है. अबतक इस योजना में 26.18 लाख किसान आवेदन कर चुके हैं. आवेदनों के सत्यापन में तेजी लाने के लिए सभी अंचलों में कैंप लगा कर आवेदनों का सत्यापन किया जा रहा है. अबतक करीब दो लाख किसानों के खाते में पहली किस्त के रूप में दो हजार की राशि भेजी जा चुकी है.
बुधवार को कृषि और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव इसकी समीक्षा करेंगे. कृषि विभाग का लक्ष्य है कि होली के पहले 15 लाख किसानों का आवेदन सत्यापित हो जाये और 10 लाख खाते में सम्मान राशि की पहली किस्त दो हजार रूपये चली जाये.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में दो हेक्टेयर तक की जोत वाले किसानों को साल में छह हजार रुपये केंद्र सरकार दे रही है. किसानों के खाते में तीन किस्त में दो-दो हजार की राशि जायेगी. कृषि विभाग ने अपने सभी किसान सलाहकार और कृषि समन्वयक को आवेदनों की जांच में लगा रखा है. ये लोग आवेदन की जांच कर अंचलाधिकारी को देते हैं और अंचलाधिकारी आवेदन की जांच कर एडीएम राजस्व को देते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement