नामकुम : थाना क्षेत्र के हहाप पंचायत के हेसापीडी में मंगलवार की सुबह पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए यहां चल रहीं दर्जनों शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. एएसपी अंजनी अंजन व इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार की अगुवाई में पुलिसकर्मियों ने 50 ड्राम जावा महुवा, 40 ड्राम तैयार शराब तथा शराब बनाने की सामग्री को नष्ट कर दिया. इसके अलावे झाड़ियों में छुपा कर रखी गयी कई टंकियों में शराब को भी पुलिस ने बहा दिया.
इससे पूर्व भी फरवरी माह में पुलिस ने हहाप में शराब की भट्ठियों को नष्ट किया था, मगर जंगल से घिरे इन सुदूर इलाकोंं में गुपचुप तरीके से अवैध शराब बनाने का कारोबार बड़े पैमाने पर जारी था. बताया जा रहा है कि इतने बड़े पैमाने पर शराब निर्माण देख कर पुलिस के अधिकारी भी हैरत में पड़ गये थे. हालांकि पुलिस के आने की भनक लगते ही शराब बनाने वाले मौके से फरार हो गये.
होली में अवैध शराब को खपाने की थी तैयारी
बताया जा रहा है कि भारी मात्र में यहां तैयार होनेवाली शराब होली से पहले गांवों तथा दूर दराज के इलाकों में भेजी जानी थी. नामकुम व आसपास के क्षेत्र में सैन्य छावनी होने के कारण कैंटीन की शराब बता कर आसानी से नकली शराब की बिक्री कर दी जाती है. इतना ही नहीं शराब के कारोबारी नकली शराब की पैंकिंग भी इतनी सफाई से करते हैं कि असली व नकली भाराब में फर्क करना मुश्किल हो जाता है.