13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : मतदाताओं को जागरूक करे सिविल सोसाइटी

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, कहा रांची : राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांग्ते ने सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने की अपील की. कहा कि मतदाओं को जागरूक […]

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, कहा
रांची : राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांग्ते ने सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने की अपील की. कहा कि मतदाओं को जागरूक करने में सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों की अहम भूमिका है. सिविल सोसाइटी की पहुंच समाज के सुदुरवर्ती इलाकों तक है.
सिविल सोसाइटी भयमुक्त, निष्पक्ष, पारदर्शी और पक्षपातरहित मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं को जागरूक करे. श्री खियांग्ते ने कहा कि मतदान केंद्रों पर दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं को सुनिश्चित करने में सिविल सोसाइटी बेहतर भूमिका निभा सकती है. दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करें.
उनको उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं से अवगत कराते हुए चुनाव में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करें. नये मतदाताओं व महिला मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करें. महिला मतदाताओं के लिए पिंक बूथ का गठन किया गया है. इसके बारे में महिला मतदाताओं को जागरूक करें. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने कहा कि चुनाव बेहतर प्रतिनिधियों को चुनने का मौका है. सिविल सोसाइटी बिना किसी पक्षपात के किसी दल या प्रत्याशी को चुनने के प्रति लोगों को जागरूक करे. इवीएम-वीवीपैट के इस्तेमाल के लिए मतदाताओं को जागरूक करे. बताये कि उनका एक-एक वोट महत्वपूर्ण है.
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मनीष रंजन ने कहा कि चुनाव में सूचना प्रौद्योगिकी के टूल्स का व्यापक स्तर पर इस्तेमाल हो रहा हे. सी-विजिल, वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950, सुविधा, पीडब्ल्यूडी एेप जैसे कई नयी चीजें लायी गयी हैं. ऐप के इस्तेमाल को लेकर सिविल सोसाइटी प्रशिक्षण दे. बैठक में बलराम, सुधीर पाल समेत सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें